देश में गुलाब का फूल बहुत प्रचलित है. इसकी पत्तियों से गुलाब जल (Rose Water) बनाया जाता है, जो कि हमारे चेहरे के लिए बहुत अच्छा होता है. इसके इस्तेमाल से आप अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं. यह कई तरह के स्किन इंफेक्शन को दूर कर सकता है, क्योंकि इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्सिडेंट के गुण पाए जाते हैं. गुलाब जल हमारे चेहरे पर नमी बनाए रखता है. इसके साथ ही फंगल इंफेक्शन से भी दूर रखता है. यह कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है, तो आइए आपको इसके फायदों के बारे में बताते हैं.
स्किन क्लीनिंग करें
जब चेहरे पर धूल और मिट्टी की परत जमने लगे, तो गुलाब जल को चेहरे पर लगाएं. इससे आपके चेहरे की चमक बनी रहेगी. इसके लिए कॉटन में गुलाब जल को लेकर चेहरे पर लगाएं, इससे आपका चेहरा एकदम साफ और चमकदार नजर आएगा.
स्किन को रखे मॉश्चराइज़
गुलाब जल को बहुत अच्छा मोश्चराइज़र माना जाता है, क्योंकि यह चेहरे को नमी देता है. यह चेहरे को मुलायम बनाए रखता है. अगर आप गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका चेहरा एकदम फ्रेश नजर आएगा.
टोनर की तरह करें इस्तेमाल
गुलाब जल चेहरे पर टोनर की तरह काम कर सकता है, क्योंकि इसमें एसट्रिंजेंट का गुण मौजूद होता है. अगर आप गुलाब जल का टोनर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका चेहरा के पोर्स खुल जाएंगे. इससे आपके चेहरे की गंदगी निकल जाती है. इसके अलावा पिम्पल्स की समस्या भी नहीं होती है.
टैनिंग सही करें
अगर आपके चेहरे पर टैनिंग हो गई है, तो आपको गुलाब जल लगाना चाहिए. इससे आपके चेहरे का ग्लो बढ़ जाएगा, तो वहीं इसको तुलसी के पत्तों के साथ पीसकर चेहरे पर लगाएं. इससे आपको टैनिंग की समस्या नहीं होगी.
ये खबर भी पढ़ेंं: अर्जुन की छाल में छिपा है कई बिमारियों का इलाज, ऐसे करें इस्तेमाल
Share your comments