त्वचा के लिए कॉस्मेटिक्स पर आश्रित रहने से आपको तुंरत तो खुबसूरती मिल जाती है लेकिन इनका ज्यादा इस्तेमाल आपको नुकसान पहुंचा सकता है। अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए प्रकृति ने हमें पहले से ही कई तरह की हर्बल चीजों से नवाजा है। ये सभी आसानी से मिलने वाली चीजें है जिनके प्रयोग के बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं कि वे ऐसी कौन सी चीजें है तो आपकी खुबसूरती को और भी ज्यादा जवां और खूबसूरत बनाती है।
नीम : नीम एक ऐसा पेड़ है जो आपको कहीं भी आसानी से मिल जाएगा. मंहगे कॉस्मेटिक्स पर ढ़ेरों खर्च करने के बाद भी त्वचा को वो केयर नहीं मिलती है। नीम में मुख्य रूप से एंटी फंगल, एंटी इन्फ्लेमेट्री, एंटी बैक्टीरियल गुण होते है। गर्मियों के मौसम में नीम का प्रयोग करने से त्वचा पर जलन, मुंहासे, लाल धब्बों से तुरंत आराम मिलता है।
एलोवेराः दूसरी हर्बल औषधि एलोवेरा है। यह आमतौर पर आपको कहीं भी आसानी से मिल जाएगा। इसका फायदा यह है कि इसको घर में रखने से घर की हवा काफी शुद्ध रहती है। इसके अलावा एलोवेरा को त्वचा पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। गर्मियों में दिनभर धूप में काम करने से सनबर्न की आशंका बनी रहती है ऐसे में त्वचा को आराम देने के लिए एलोवेरा की पत्ती को तोड़कर आसानी से उसका जैल निकाल लें और त्वचा पर लगाएं. इसे लगाने से आपको काफी फायदा होगा।
गुलमेंहदीः हमारे देश में रोज़मेरी के तेल का काफी प्रयोग किया जाता है। गुलमेंहदी का प्रयोग देश में स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में किया जाता है। ये स्किन की नमी को बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही यह एंटी फंगल, एंटी सेप्टिक गुणों से भरपूर होता है। गुलमेंहदी पाचन और टयूमर को रोकने वाले एंजेट के तौर पर काम करता है।
लैवेंडरः लैवेंडर को अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। ये मूड के साथ-साथ नींद के लिए भी काफी बेहतर होता है। ये त्वचा की जलन जैसी समस्याओं को दूर करने के अलावा डेंड्रफ और बालों को झड़ने से रोकने में काफी मदद करता है। ये तनाव को भी दूर रखने में काफी मदद करता है।
Share your comments