Monsoon hair care tips: मानसून का मौसम जो लोगों को भीषण गर्मी से राहत देता है. तो वही ये अक्सर उमस भरे मौसम, फंगल संक्रमण और अन्य कारणों की वजह से बालों का झड़ना बढ़ा देता है. मानसून के मौसम में अक्सर ज्यादातर लोग अपने बालों के ज्यादा झड़ने की समस्या से परेशान होते हैं. ऐसे में हम आपके लिए यहां कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिन्हें आजमा कर आप इस समस्या को कम कर सकते हैं.
गर्म तेल की मालिश- नियमित रूप से गर्म तेल से अपने सिर की मालिश करने से रक्त परिसंचरण में सुधार करने और बालों के जड़ों को पोषण देने में मदद मिल सकती है. आप नारियल का तेल, जैतून का तेल, बादाम का तेल, अरंडी का तेल और सरसों के तेल का उपयोग कर सकते हैं. हल्के शैम्पू से धोने से पहले तेल को कम से कम एक घंटे तक लगा रहने दें.
एलोवेरा- एलोवेरा जेल को सीधे अपने स्कैल्प पर लगाएं. एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो खोपड़ी की जलन को कम करने और बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं. इसे लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें.
प्याज का रस- माना जाता है कि प्याज का रस बालों के विकास को बढ़ावा देता है और बालों का गिरना कम करता है. प्याज का रस निकालें और इसे सीधे अपने स्कैल्प पर लगाएं. इसे 30-60 मिनट तक लगा रहने दें, फिर अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें.
मेथी के बीज- मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगोकर रखें और पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगाएं और धोने से पहले इसे लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें. मेथी के बीज में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होता है, जो बालों के विकास और मजबूती के लिए फायदेमंद होता है.
अंडे का मास्क- अंडे प्रोटीन और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जो बालों को पोषण दे सकते हैं. एक अंडे को फेंटें और इसे अपने स्कैल्प व बालों को कवर करते हुए हेयर मास्क की तरह लगाएं. इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर हल्के शैम्पू से अपने बाल धो लें.
बालों को सावधानी से सुखाएं- बारिश के बाद नम बालों को ढकने से बचें क्योंकि इससे उन्हें इंफेक्शन का खतरा हो सकता है. अपने बालों को नेचुरल तरीके से सुखाएं ना कि ड्रायेर के माध्यम से. साथ ही हीट स्टाइलिंग उपकरणों के अत्यधिक उपयोग से बचें और बालों की उचित स्वच्छता बनाए रखें.
ये भी पढ़ें: Health: अगर गर्मियों में बाल झड़ने से हैं परेशान तो करें ये उपाय, रुक जाएगा हेयर फॉल
संतुलित आहार- एक स्वस्थ और संतुलित आहार बनाए रखें जिसमें विटामिन, खनिज, प्रोटीन, फॉलिक एसिड और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल हो. इसके लिए आप पत्तेदार सब्जियां, मछली, मेवे, अंडे, अखरोट, तिल, फल, नट्स और लीन मीट जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन कर सकते हैं.
स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं- एक स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली अपनाना बालों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होता है. जैसे- पर्याप्त नींद लेना, स्ट्रेस को कम करने का प्रयास करें, पूरे दिन में पर्याप्त पानी पिएं और नियमित रूप से व्यायाम करें.
ध्यान रहें कि ये उपाय बालों का झड़ना कम करने में मदद कर सकते हैं, लेकिन यदि आपकी समस्या बहुत गंभीर है या अगर आपके बालों का झड़ना बहुत ज्यादा हो रहा है, तो बेहतर होगा कि आप इससे जुड़े विशेषज्ञ की सलाह लें, ताकि वे आपकी समस्या के आधार पर आपको उचित उपचार की सलाह दे सकें.
Share your comments