नींबू-पानी गर्मियों में सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है. नींबू-पानी शरीर को डिटॉक्सीफाई करता है और त्वचा को हाइड्रेट रखता है. इसमें विटामिन सी की होता है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है. नींबू-पानी में थियामिन, रिबोफ्लोविन, नियासिन, विटामिन बी- 6, फोलेट और विटामिन-ई की भी थोड़ी-थोड़ी मात्रा होती है.
लीवर की समस्या दूर
नींबू-पानी पीने से लीवर की समस्या दूर होती है. इसके अलावा आप अवसाद में हैं और ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है तब भी नींबू-पानी आपके लिए फायदेमंद है. नींबू-पानी पीने से पाचन क्रिया सही रहती है. इसमें आपको आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस और पैटैशियम जैसे मिनरल्स मिलते हैं.
किडनी स्टोन की समस्या दूर
अगर आपको किडनी स्टोन की समस्या है तो नींबू पानी आपके लिए बेहद लाभकारी है. अगर आप डायबिटीज मरीज हैं तो बाहर के पैकेट बंद जूस की जगह नींबू-पानी पिएं. इसके अलावा नींबू-पानी पीने से वजन भी कम होता है. सुबह उठकर खाली पेट नींबू-पानी पीने से शरीर की अल्कलाइन स्थिति व्यवस्थित रहती है.
त्वचा में लाए निखार
नींबू-पानी में मौजूद विटामिन-सी शरीर पर बढ़ते उम्र के प्रभाव को कम करती है. यानी की नींबू-पानी पीने से आपकी बढ़ती उम्र थम जाएगी. त्वचा विशेषज्ञ का कहना हैं कि नींबू-पानी में मौजूद विटामिस सी स्किन के टेक्चर में सुधार करता है और त्वचा में निखार आता है. नींबू में साइट्रिक एसिड होता है जो कि स्किन में निकलने वाले मुंहासे में लाभकारी साबित होता है. अगर आपके मुंहासे निकल रहे हैं तो आप नींबू-पानी जरूर लें. इसके अलावा त्वचा पर नींबू का लेप लगाएं. त्वचा की अन्य कोशिकाओं की क्षमता को भी बढ़ाता है, जिससे चेहरे पर धाग-धब्बे और मुंहासे नहीं होते हैं. त्वचा में निखार लाने के साथ ही नींबू-पानी कब्ज, किडनी की समस्या और मसूड़ों के रोग में भी लाभकारी साबित होता है.
Share your comments