Indoor Plants For Summer Season: गर्मियों के मौसम में लोग के अपने घर को ठंडा रखने के लिए AC और कूलर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन वही, कुछ लोग अपने घर को ठंडा रखने के लिए पेड़-पौधा को लगाते हैं. अगर आप भी अपने घर को प्राकृतिक तरीके से ठंड रखना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए तीन ऐसे बेहतरीन पौधों की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें घर में लगाने के बाद आप AC और कूलर को भूल जाएंगे.
बता दें कि इन पौधों को घर में लगाने से आपके घर का वातावरण ठंडा रहेगा. साथ ही आस-पास ताजगी महसूस होगी. ऐसे में आइए इन पौधों के बारे में जानते हैं...
एरिका पाम/ Erica Palm
कमरे को ठंडा रखने के लिए एरिका पाम सबसे अच्छा विकल्प है. यह पौधा घर के किसी भी कोने के लिए उपयुक्त है. इस पौधे की पत्तियां पंख की तरह फैली रहती है और दिखने में यह बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है. इस पौधे के अच्छे विकास के लिए इसके 2 से 3 महीने में एक बार धूप में रखना चाहिए.
पोथोस पौधा/ Pothos Plant
इस पौधे को आप कमरे के खिड़की या फिर दरवाजे के आस-पास रखें. ताकि जब हवा अंदर आए तो इस पौधे से छुती हुई आए. ऐसा करने से कमरे का वातावरण साफ रहता है और साथ ही कमरा भी ठंडा रहता है. कुछ स्थानों पर इस पौधे को मनी प्लांस के नाम से भी जाना जाता है. इसके पौधे की पत्तियां दिल के आकार की पाई जाती है.
ये भी पढ़ें: गर्मियों में घरों को ठंडा करने के लिए लगाएं ये AC वाले पौधे!
इंग्लिश आइवी पौधा
इस पौधे का काफी सुंदर माना जाता है. इंग्लिश आइवी पौधा की कटाई-छटाई करने के बाद यह दिखने में बेहद सुंदर लगता है. इस पौधे को कमरे में लगाने से कमरे की हवा साफ रहती है और साथ ही वातावरण भी ठंडा रहता है. यह पौधा काफी अधिक तेजी से फैलता है.
Share your comments