1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

कैसे पाएं शरीर में बढ़ते कफ़ और बलगम से छुटकारा

हम जो भी खाते हैं उससे हमारे शरीर को ऊर्जा मिलती है, परंतु ऊर्जा के साथ हमारे शरीर में पचे हुए भोजन का कचरा या मल भी मौजूद होता है. इस मल या अतिरिक्त भोजन की हमारे शरीर को कोई आवश्यकता नहीं होती है. इसीलिए आवश्यक है

गिरीश पांडेय

हम जो भी खाते हैं उससे हमारे शरीर को ऊर्जा मिलती है, परंतु ऊर्जा के साथ हमारे शरीर में पचे हुए भोजन का कचरा या मल भी मौजूद होता है. इस मल या अतिरिक्त भोजन की हमारे शरीर को कोई आवश्यकता नहीं होती है. इसीलिए आवश्यक है कि यह मल या कचरा नियमित रुप से हमारे शरीर से बाहर आते रहे. आजकल हमारी दिनचर्या इस प्रकार की हो गई है कि यह मल या अतिरिक्त कचरा हमारे शरीर में लगातार जमा होता गया और इससे कई प्रकार की बीमारियों ने हमें घेर लिया. बीमारियों की शुरुआत सबसे पहले बलगम या कफ के जमने से होती है और धीरे-धीरे यह हमारी श्वास नलिका, फेंफड़े और चेहरे पर जमना शुरु हो जाती है. शरीर में बलगम का अधिक मात्रा में जम जाना 'नजले' का रुप ले लेता है.

बचाव के लिए क्या करें

स्टीम या भाप

एक केतली या बरतन में पानी गरम करें और उसे उबालने के लिए छोड़ दें. फिर इसमें तुलसी की 8-10 पत्तियां डाल दें. जब पानी उबलने लगे तो केतली बंद कर दें और उस बरतन को किसी सुरक्षित जगह रख कर किसी तौलिए या गर्म कपड़े से खुद को ढक लें और गहरी सांस लें, इससे श्वास नली में जमा कफ बाहर निकलकर आने लगेगा.

एक लौंग

लौंग यूं तो अक्सर भोजन में परोसने के लिए होती है परंतु यह एक असरकारक औषधि भी है. आपको करना बस इतना है कि लौंग को तवे पर भून लें और भुनने के बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें. कुछ देर के बाद इस लौंग को मूंह मे रखें. ऐसा करने से गले और फेफड़े में जमा कफ बाहर आ जाएगा और आपको राहत मिलेगी.

दूध, दही, मक्खन से परहेज

जब तक आप कफ या बलगम का इलाज कर रहे हैं तब तक आपको दूध और उससे सबंधित वस्तुओं का सेवन नहीं करना है क्योंकि यदि आप ऐसा करेंगे तो आपको आराम नहीं आएगा और आपकी हालत जस की तस बनी रहेगी.

केवल इन तरीकों और उपचारों को अपनाकर आप कफ या बलगम से निजात पा सकते हैं.

English Summary: How to control cough problems Published on: 10 January 2019, 12:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am गिरीश पांडेय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News