1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

आलू के छिलके में छिपे हैं कई पौष्टिक तत्व, फायदे जानकर रह जाएंगे दंग

आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसके छिलके में छिपे जबरदस्त पोषक तत्वों के बारे में? आलू हर रेसिपी में इस्तेमाल होता है, मगर इसके छिलके के फायदों को हम नजरअंदाज कर देते हैं. यहां जानिए आलू के छिलके के अद्भुत गुण...

KJ Staff
, Potato Peels
आलू छिलके के फायदे (Image Source: Freepik)

Benefits of Potato Peels: आलू की सब्जी में कई तरह के औषधीय गुण पाएं जाते हैं, जो मानव शरीर को हर बीमारी से लड़ने की ताकत देती है. एक रिसर्च से पता चला है कि आलू ब्लड सर्कुलेशन भी कंट्रोल रखता है, साथ ही आलू में विटामिन बी, पोटेशियम आदि कई विटामिन शामिल होते हैं, जो हार्ट अटैक जैसी बड़ी बीमारियां दूऱ रखने में मदद करते हैं.

अक्सर आपने देखा होगा कि आलू को बिना छिले व छिले दोनों तरह से खाया जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलू के छिलके में कई तरह के औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

आलू छिलके के फायदे/Benefits of potato peel

वैसे तो हम सभी आलू का सेवन छिलकर कर करते है. वही, डॉक्टर का कहना है कि आलू का सेवन बिना छिले किया जाएं तो शरीर के लिए काफी अच्छा है. क्योंकि यह फाइबर रक्तचाप से पीड़ित मरीजों में हाइपरटेंशन के प्रभाव को भी कम करने में मददगार साबित होता है. इसके अलावा आलू आंखों, बालों और स्किन के लिए भी लाभकारी है. शायद आप सभी नहीं जानते कि आलू के छिलके में छिपे हैं कई पोषक तत्व जैसे कि-

  1. स्टार्च
  2. पैक्टिन
  3. वसा
  4. प्रोटीन
  5. खनिज
  6. लवण
  7. विटामिन ए, सी
  8. टार्टेरीक अम्ल
  9. सोलानिडीन

आलू खाने के फायदे

कैंसर से बचाव: आलू में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो शरीर में वायरस को आने से रोकता है, जिसके वजह से शरीर में बैक्टीरिया नहीं आते और कैंसर जैसी बीमारी का खतरा कम हो जाता है.

पाचन तंत्र स्ट्रांग : आलू में विटामिन सी, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट की अच्छी मात्रा होती है, जिससे शरीर को तुरंत ऊर्जा मिलती है और कब्ज जैसी समस्या से भी छुटकारा मिलता है. बता दें कि आलू वजन कम करने, हड्डियों को मजबूत और ब्लड प्रेशर जैसी कई बीमारियों में भी फायदेमंद होता है.

लेखक:  रविना सिंह

English Summary: Benefits of potato peel special properties fight diseases Published on: 06 March 2025, 02:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News