1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Onion oil: बालों के लिए बेहद फायदेमंद है प्याज का तेल, जानिए तैयार करने की विधि!

Benefits of Onion Oil: प्याज का रस और तेल बालों के लिए एक प्राकृतिक और असरदार उपचार है. इससे न केवल बालों की ग्रोथ बढ़ती है, बल्कि यह बालों को मजबूत, काले और चमकदार भी बनाता है. हालांकि, इसका इस्तेमाल सावधानी से करें, खासकर अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है.

मोहित नागर
Homemade hair oil for long hair
बालों के लिए बेहद फायदेमंद है प्याज का तेल (Picture Credit - FreePik)

Pyaz Ke Tel ke Fayde: प्याज को बालों के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय माना जाता है. प्याज में सल्फर की भरपूर मात्रा होती है, जो बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बालों के गिरने की समस्या से निजात दिलाने में मदद करता है. प्याज का रस और तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, जिन्हें नियमित रूप से इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ भी शानदार होती है. तो, चलिए जानते हैं प्याज के रस और तेल के फायदे और इन्हें घर पर कैसे तैयार किया जा सकता है.

प्याज के रस के फायदे (benefits of Onion Oil)

डैंड्रफ से छुटकारा

प्याज के एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं. प्याज का रस स्कैल्प को साफ करके डैंड्रफ की समस्या को दूर करता है. यह आपके सिर की त्वचा को शुद्ध करता है और डैंड्रफ के कारण होने वाली खुजली से राहत दिलाता है.

बालों में चमक

प्याज का रस बालों को शाइनिंग और चमकदार बनाता है. यह बालों को स्मूथ और हेल्दी बनाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल सैलून जैसी चमकदार दिखें, तो प्याज के रस को शैंपू करने से पहले बालों में लगाएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें.

हेयर ग्रोथ

प्याज का रस बालों के लिए एक प्राकृतिक बूस्टर के रूप में काम करता है. यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे बालों की ग्रोथ में तेजी आती है. नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से बाल जल्दी और स्वस्थ तरीके से बढ़ते हैं.

काले बाल

प्याज का रस बालों को काले और घने बनाए रखने में मदद करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को जल्दी सफेद होने से बचाते हैं. यह बालों में उम्र से पहले आए बदलाव को रोकने में सहायक है.

घर पर प्याज का तेल कैसे बनाएं?

प्याज का तेल बालों के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक उपचार है, जो बालों को मजबूत, घना और स्वस्थ बनाने में मदद करता है. इसे घर पर बनाना बहुत आसान है.

प्याज का तेल बनाने की विधि:

  • सबसे पहले प्याज को मिक्सी में बारीक पीस लें.
  • इस पेस्ट को एक सूती कपड़े या छलनी से छानकर प्याज का रस निकाल लें.
  • अब इस रस को नारियल तेल में मिलाएं और मिश्रण को 15-20 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें.
  • उबालने के बाद तेल को ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
  • जब तेल ठंडा हो जाए, तो इसे अपनी रोजाना की हेयर केयर रूटीन में शामिल करें.

तेल का इस्तेमाल कैसे करें?

  • प्याज के तेल को हफ्ते में 1-2 बार बालों में लगाएं.
  • इसे बालों में 1-2 घंटे तक छोड़ें, फिर शैंपू से धो लें.
  • यह आपके बालों को घना, चमकदार और मजबूत बनाए रखेगा.

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है, तो आपको प्याज के तेल का इस्तेमाल थोड़ा कम करना चाहिए. प्याज में सल्फर की मात्रा अधिक होती है, जो कभी-कभी ऑयली स्कैल्प पर जलन और खुजली पैदा कर सकता है. ऐसे में, इसका अधिक इस्तेमाल आपकी स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकता है.

English Summary: benefits of onion oil homemade recipe for hair growth Published on: 14 February 2025, 04:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News