1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Benefits of Guava Leaf: अमरूद की पत्तियों से बालों का झड़ना होगा बंद, ऐसे करे इस्तेमाल

अगर आप बालों के झड़ने के समस्या से है परेशान, तो अपनाए अमरूद के पत्ती से बना ये नुस्खा.यह खाने में बहुत टेस्टी होता है. अमरूद खाने में टेस्टी होने के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमन्द होता है. इसमें विटामिन और खनिज भरपूर मात्र में पाए जाते है.

मनीशा शर्मा

अगर आप बालों के झड़ने के समस्या से है परेशान, तो अपनाए अमरूद के पत्ती से बना ये नुस्खा.यह खाने में बहुत टेस्टी होता है. अमरूद खाने में टेस्टी होने के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमन्द होता है. इसमें विटामिन और खनिज भरपूर मात्र में पाए जाते है. हमारे शरीर के लिए अमरूद ही नहीं बल्कि उसकी पत्तिया भी लाभदायक होती है. पत्तियों से बालो से जुड़ी हुई कई समस्याएं दूर होती है. तो आइए जानते है अमरूद की पत्तियों से जुड़े फायदों के बारे में...

कैसे करे बालों में, अमरूद की पत्तियों का इस्तेमाल

  • मौसम बदलते ही बालों में रूसी की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इससे छुटकारा पाने के लिए अमरूद की पत्तियों और नींबू के रस को मिलकर बालों में लगाए, इससे आपके बालों से रूसी खत्म हो जाएंगी और आपको इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी.

  • अमरूद की पत्तियों और नारियल तेल को मिक्स करके बालों में लगाने से फ़िजी हेअर से छुटकारा मिल जाता है.

  • कई बार अलग-अलग बालों में शैम्पू इस्तेमाल करने से बाल डैमेंज होकर झड़ने लगते है. ऐसे में इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए 2 कप पानी में अमरूद की पत्तियों को उबाल ले, फिर उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दे, ठंडा होने पर उसमें एवोकाडो मिक्स करके बालों में लगाए| आधे घंटे बाद बाल को धो ले.

  • आजकल लोग सबसे ज्यादा किसी समस्या से परेशान है तो वह समस्या बालों की झड़ने की समस्या है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अमरूद की पत्तियों के पाउडर और आवला के तेल को मिक्स करके बालों में लगाए. इससे बाल झड़ना बंद हो जाएंगे.

  • सॉफ्ट एंड सिल्की हेयर के लिए ऑलिव ऑइल और अमरूद की सूखी पत्तियों के पाउडर का पेस्ट बनाकर बालों में लगाए.

English Summary: Benefits of Guava leaves: Hair loss will stop from guava leaves, use this way Published on: 28 April 2020, 06:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News