1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

यह अजीबो-गरीब दिखने वाला खीरा चुटकियों में करेंगे कई बीमारियों का खात्मा, जानें इसके सेहत से जुड़े लाभ

Balam Kheera Benefits: आयुर्वेद में हर बीमारी का इलाज कई जड़ी-बूटियों द्वारा किया जाता है. हमारे देश में कई औषधी और दुर्लभ सब्जियां पाई जाती है. उन्हीं में एक ऐसी सब्जी या फल है, जो कई गुणों से भरपूर है. आइए इसके चमत्कारी फायदों के बारे में जानते हैं...

KJ Staff
Balam Kheera Benefits
बालम खीरे के औषधीय गुण (Image Source: shutterstock)

Balam Kheera Health Benefits: आयुर्वेद में हर प्रकार की बीमारी के लिए नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का अधिक इस्तेमाल किया जाता है और आज हम आप सभी को एक ऐसी सब्जी के गुणों और इसके चमत्कारी फायदे के बारे में बताएंगे, जिन्हें जानकर दंग रह जायगे. दरअसल, जिस सब्जी की हम बात कर रहे हैं. वह बालम खीरा है, जो कि जहरीला होता है. यह खीरा मध्य और पश्चिम अफ्रीका मे पाया जाता है.

बता दें कि भारत में इसे बालम खीरा, पहाड़ी खीरा और झार फानूस के नाम से भी जाना जाता है और अफ्रीका में इसे सॉसेज पेड़ के नाम से जाना जाता है. साथ ही ये खीरा सहेत के लिए किसी अमृत से कम नहीं है, जो पथरी जैसी बड़ी बीमारियों को चुटकियों में खत्म कर देता है.

बालम खीरे के औषधीय गुण

सॉसेज पेड़ जड़ी बूटी से कम नहीं है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर आयुर्वेद में किया जाता है. बालम खीरे की जड़, छाल,पत्ते,ताना और फल का उपयोग पाचन विकार जैसे बड़ी बीमारियों से लड़ने के लिए सहायक है. यह खीरा चेहरे से दाग धब्बे और झुर्रियां हटाने में मददगार है. इसकी छाल का काढ़ा दांतो की दर्द जैसी समस्याओं से भी छूटकारा दिलाने में लाभकारी है इसलिए इस सब्जी या फल को बेहद चमत्कारी माना जाता है.

बालम खीरे का इस्तेमाल

  1. बालम खीरे की छाल का इस्तेमाल गठिया और पेचिश जैसी बीमारी में किया जाता है.
  2. इस खीरे के पाउडर का लेप टोंगस अल्सर के लिए फायदेमंद है.
  3.  इस पेड़ की रुट-छाल कैंसर के लिए भी बहुत लाभकारी है.
  4. निमोनिया, पीठ दर्द, गर्भाशय जैसी बीमारियों में बालम खीरे से बनी दवाइयों का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है.

साथ ही इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि बिना डॉक्टर की सलाह के बालम खीरे का इस्तेमाल गलती से भी ना करें. क्योंकि बालम खीरा जहरीला होता है, जो आपके लिए हानिकारक हो सकता है.

लेखक: रविना सिंह

English Summary: Balam Kheera Benefits cucumber is poisonous cucumber found Central and West Africa Published on: 12 March 2025, 02:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News