अगर आप भी एलोवेरा (Aloe Vera) को रोजाना लगाते हैं, लेकिन फिर भी आपका चेहरा निखर नहीं रहा है, तो शायद कहीं न कहीं आप इसमें यह बड़ी गलती कर रहे हैं. आपको बता दें कि एलोवेरा को लगाने का एक तरीका होता है. उसे ऐसे ही बिना किसी तैयारी या फिर किसी भी समय नहीं लगाया जा सकता है. ध्यान रहे कि एलोवेरा को दिन के समय कभी भी नहीं लगाना चाहिए. अन्यथा आपको इसके गलत परिणाम का सामना करना पड़ेगा. तो आइए इस खबर के माध्यम से आज हम एलोवेरा को लगाने की पूरी विधि और अन्य जरूरी जानकारी को विस्तार से जानते हैं...
एलोवेरा से करें क्लींजिंग (Cleanse with Aloe Vera)
व्यक्ति सबसे बड़ी गलती फेस वॉश के दौरान करते हैं. दरअसल, आपको अपने चेहरे को वॉश करते समय किसी भी कंपनी के फेस वॉश की जगह एलोवेरा का इस्तेमाल (use of aloe vera) करना चाहिए, जो आपकी त्वचा को अंदर से साफ करता है. रिसर्च से पता चला है कि एलोवेरा में कई तरह के गुण पाए जाते हैं, लेकिन इसमें सबसे अधिक एंटीऑक्सीडेंट के साथ-साथ मॉइश्चराइजिंग गुण मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है और साथ ही यह चेहरे को क्लींजिंग करता है.
चेहरे का मसाज करें
आपको हमेशा रात के समय अपने चेहरे को एलोवेरा से मसाज करना चाहिए. लेकिन जेल को अपने हाथ पर रखने से पहले हाथों को सही तरीके से साफ कर लें और फिर जेल को हाथों पर रखकर हल्के-हल्के हाथों से चेहरी का मजास करें. ऐसा करने से आपके चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन तेजी से बढ़ता है और साथ ही चेहरा जल्दी निखने लगता है. एलोवेरा जेल में विटामिन-सी और विटामिन-ए पाया जाता है. इसलिए रात को इसे अपने चेहरे में लगाना चाहिए और फिर सुबह हल्के ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लेना चाहिए. कुछ ही दिनों में आपका चेहरा साफ होना शुरू हो जाएगा.
एलोवेरा टोनर का करें इस्तेमाल
एलोवेरा टोनर बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक एलोवेरा को लेना है और फिर उसमें जरूरत के हिसाब से पानी लेकर ब्लेंड करना है. इसे आपको फिर स्प्रे बोतल में डालना है और फिर रोजाना रात को इसे अपने चेहरे पर लगाना है.
ये भी पढ़ेंः एलोवेरा की उन्नत खेती...
फेस पैक का करें इस्तेमाल
कुछ लोग एलोवेरा को सिर्फ अपने चेहरे पर क्रीम या फिर स्प्रे की तरह ही लगाते हैं. लेकिन आपको इसके फेस पैक को भी अपने चेहरे पर लगाना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से आपको कई गुणा अच्छा लाभ मिलता है. एलोवेरा के पैक को बनाने के लिए आपको एलोवेरा जेल में एक चम्मच चंदन पाउडर डालना होगा और उसे अच्छे से मिक्स करना होगा. इसके बाद इसे आपको अपने चेहरे पर पेस्ट की तरह लगाना है फिर आपको इसे ठंडे पानी से साफ कर लेना है. ऐसा करने से चेहरे में ग्लो बढ़ेगा और साथ ही पिंपल्स की समस्या भी खत्म होगी.
Share your comments