औषधीय पौधों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है. औषधीय पौधों में रासायनिक पदार्थ होते हैं. ये कई बीमारियों के उपचार में काम आते हैं. प्राचीन काल से इन पौधों का कई चीजों में इस्तेमाल किया जा रहा है. औषधीय पौधे ज्यादातर जंगलों में पाए जाते हैं. लेकिन कुछ पौधों को लोग अपने घर के बगीचे में भी उगाते हैं. इलाज में पौधे की जड़ से लेकर तना, पत्तियां, फूल, फल और छाल तक का भी उपयोग कर लिया जाता है. तो आइये पांच प्रमुख औषधीय पौधों के बारे में जानें.
एलोवेरा का पौधा
इसे औषधीय पौधों के राजा की उपाधि दी गई है. एलोवेरा कई बीमारियों की इलाज में काम आता है. इसे दवाई बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है. इससे कब्ज, पाचन और मुंहासे जैसी समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. एलोवेरा को अपने घर के बगीचे में आसानी से लगा सकते हैं. इसे ज्यादा देखभाल की भी जरुरत नहीं पड़ती है.
नीम का पौधा
जब औषधीय पौधों की बात होती है तो नीम का नाम भी सबसे ऊपर आता है. इसका भी हमारे जीवन में बड़ा महत्व है. इसके पत्तों को पीलिया और कई चर्म रोगों को खत्म करने में इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, नीम का उपयोग कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को ठीक करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा, कई लोग नीम की दातून से दांतो की सफाई करते हुए नजर आते हैं. माना जाता है कि इससे दांत और मसूड़े दोनों ही मजबूत होते हैं. नीम की पत्ती से खून भी साफ होता है.
तुलसी का पौधा
तुलसी के पौधे भी औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. हिंदू धर्म में इस पौधे की काफी अहमियत है. इसकी पूजा भी होती है. तुलसी के पौधों से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है. जैसे कि ये तनाव से लड़ने में मदद करते हैं. इससे खांसी का इलाज भी संभव है. ये अपच का उपचार करने में सक्षम है. इसे कैंसर विरोधी भी माना जाता है. वहीं तुलसी का पौधा हृदय रोगों और मधुमेह आदि के लिए उपयोगी साबित होता है.
अश्वगंधा का पौधा
अश्वगंधा भी प्रमुख औषधीय पौधों में से एक है. इसे भी घर में लगाया जा सकता है. ये हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है. अश्वगंधा के पौधों का इस्तेमाल कई आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में किया जाता है. गठिया और जोड़ों के दर्द में इसका उपयोग किया जा सकता है. इसके पौधे की जड़ से चूर्ण तैयार की जाती है. जिससे खांसी और दमा का इलाज संभव है.
ये भी पढ़ें- Medicinal Plants: घर में जरुर लगाएं ये पांच औषधीय पौधे, कई रोगों से मिलेगी मुक्ति
पुदीना का पौधा
पुदीना का उपयोग भी कई दवाइयों को बनाने में किया जाता है. इसके अलावा, पुदीना का इस्तेमाल पान मसाला, कन्फेक्शनरी, सिगरेट और अन्य सुगंधित उत्पादों के निर्माण में भी किया जाता है. गैस, गठिया और दर्द को दूर करने में यह अहम भूमिका निभाता है. पुदीना के पौधों को चबाकर दुर्गंध भी दूर किया जा सकता है.
Share your comments