1. Home
  2. औषधीय फसलें

Banafsha: सर्दी-खांसी व जुकाम से लेकर कई खतरनाक बीमारियों को खत्म कर सकता है यह औषधीय पौधा

बनफशा कई खतरनाक बीमारियों को खत्म करने की क्षमता रखता है. आइए इस पौधे के बारे में विस्तार से जानें.

मुकुल कुमार
मुकुल कुमार
कई बीमारियों को जड़ से ख़त्म करेगा बनफशा
कई बीमारियों को जड़ से ख़त्म करेगा बनफशा

क्या आपने कभी बनफशा के बारे में सुना है? कई लोग यह नाम पहली बार सुन रहे होंगे. दरअसल, यह एक औषधीय पौधा है. जो मेडिकल लाइन में काफी मशहूर है. इसका इस्तेमाल उन दवाओं को बनाने में किया जाता है. जो सर्दी, खांसी, जुकाम आदि में काम आते हैं. बनफशा काफी सुगंधित पौधा है जो फूलों के माध्यम से पहचाना जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम Viola odorata है. यह पौधा आमतौर पर भारत, दक्षिण एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में पाया जाता है. इसके पत्ते छोटे और हरे रंग के होते हैं. जबकि इसके फूल लवंगी या नीले रंग के होते हैं.

यहां होता है बनफशा का उपयोग

बनफशा के पत्तों, फूलों और गुच्छों का उपयोग आयुर्वेदिक चिकित्सा में किया जाता है. इसे मुख्य रूप से मांसपेशियों को ताकत देने के लिए जाना जाता है. यह सांस की समस्याओं को कम करने और श्वसन तंत्र को सुधारने में मदद कर सकता है. यह अपच और आंत्र-संबंधित समस्याओं में उपयोगी साबित हो सकता है.

जुकाम और साइनस संक्रमण: बनफशा के पानी को जुकाम और साइनस संक्रमण को खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके द्वारा नाक से संक्रमण और जुकाम के लक्षणों को कम किया जा सकता है.

शांतिदायक गुण: बनफशा को शांतिदायक गुणों के कारण भी प्रशंसा की जाती है. इसका उपयोग तनाव, चिंता, अस्थायी नींद की समस्याओं और मानसिक तनाव को कम करने में किया जाता है.

यह भी पढ़ें- Medicinal Crops: बड़े काम का है ये औषधीय पौधा, अगर एक एकड़ में कर ली खेती तो चंद दिनों में बन जाएंगे अमीर

त्वचा समस्याओं का समर्थन: बनफशा का तेल त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है और त्वचा संबंधी समस्याओं, जैसे कि खुजली, छाले, दाग-धब्बे आदि को कम करने में भी मदद कर सकता है. हालांकि, बीमारियों को दूर करने के लिए कितनी मात्रा में बनफशा का उपयोग होता है. इसके बारे में केवल डॉक्टर ही बता सकते हैं. डॉक्टर संदीप बताते हैं कि बनफशा को दवा बनाने वाली कई कंपनियां उपयोग करती हैं. इसे काफी महंगी कीमत में खरीदा जाता है.

वैसे तो बनफशा प्रमुख रूप से दक्षिण एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में पाया जाता है. लेकिन भारत में भी इसके कुछ किस्म पाए जाते हैं. भारत में बनफशा प्राकृतिक रूप से कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है. कुल मिलाकर बनफशा के पौधे गर्म तापमान को झेल नहीं सकते हैं. इनके लिए ठंडा तापमान सबसे सही होता है.

English Summary: Banafsha: This medicinal plant can cure many dangerous diseases ranging from cold and cough Published on: 17 July 2023, 04:27 IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News