1. Home
  2. बागवानी

सर्दियों की शुरुआत में इन पौधों से महकाएं अपना बगीचा, जानें इन सबसे पसंदीदा फूलों के नाम

सर्दियों के मौसम में घर के बगीचें में कुछ ख़ास पौधों का होना बहुत जरूरी है. यही कारण है कि इन पौधों का चुनाव करना बहुत जरूरी है. आज हम आपको बगीचे में गुलाब, डहेलिया, गेंदे, ब्राचीकम के पौधों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. जिससे आप इन्हें बगीचे में लगाने का विचार बना सकते हैं.

प्रबोध अवस्थी
प्रबोध अवस्थी
Make your garden fragrant with these plants at the beginning of winter (Photo source: Google)
Make your garden fragrant with these plants at the beginning of winter (Photo source: Google)

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और घर के बगीचों में फूलों को लगाने का यह बिलकुल सही समय है. लेकिन फूलों का चुनाव करना एक सबसे बड़ी उलझन हो जाती है. आज हम आपकी इसी उलझन को सुलझाने के लिए कुछ ख़ास फूलों वाले पौधों की जानकारी को लेकर आए हैं. आप अपने बगीचे में गुलाब, डहेलिया, गेंदे, ब्राचीकम आदि फूल लगा सकते हैं.

हम आपको इन फूलों से जुड़ी कुछ ख़ास जानकारियों को साझा करने जा रहे हैं, जिससे आप यह समझ पाएंगे कि आपको इन पौधों को अपने बगीचे में क्यों लगाना चाहिए. तो चलिए इन पौधों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

पसंद करें गुलाबों की चुनिंदा किस्में

सर्दियों के दिनों में गुलाब का पौधा लगाया जा सकता है. अपने घर आंगन में आप बहुत आसानी से लाल, सफेद या पिंक कलर का गुलाब लगा सकते हैं. आज के समय में 90 से अधिक गुलाब की प्रजातियां चलन में है. ये पौधा एक तरफ जहां आपके घर-ऑफिस की खुबसूरती को बढ़ाता है, वहीं माहौल को भी खुशनुमा बनाएं रखता है.

“डहेलिया” एक आकर्षक पौधा

डहेलिये के फूल सर्दियों के दिनों में लोकप्रिय है, इसकी 40 से ज्यादा किस्में प्रचलन में है. शहरों में हाइब्रिड डहेलिये के फूल देखने को मिलते हैं. खुले धूप वाले आंगन, बरामदे या बागिचे में इसे आराम से लगाया जा सकता है. इसके रंगों की बात करें तो लाल, पीला या बैंगनी रंग के फूल बहुत अधिक पसंद किए जाते हैं.

गेंदे से महकेगा घर

गेंदे का फूल अपनी महक के साथ-साथ अपनी सुंदरता के लिए भी जाने जाते हैं. सर्दियों के दिनों में आप इसे आराम से लगा सकते हैं. इसे कम धूप या पूरे धूप वाले स्थानों पर लगाया जा सकता है. आम तौर पर इसके बीज सात से 10 दिनों में अंकुरित होते हैं और 45 दिनों बाद फूल उगने लग जाते हैं.

आप चाहें तो इस पौधे को गमले में भी लगा सकते हैं. इसके लिए पौधे को गमले के बीचो बीच रखकर, उसे मिट्टी से भर देना है. मिट्टी इस प्रकार डाला जाना चाहिए कि पौधों की जड़ों के पास कोई स्थान रिक्त न रह जाए.

ब्राचीकम से बढ़ेगी सुंदरता

सर्दियों के दिनों में आप ब्राचीकम का पौधा भी लगा सकते हैं. इसके लिए दिसंबर, जनवरी या फरवरी का महीना सही है. इसके फूलों का उपयोग सजावट या गिफ्ट के तौर पर भी होता है. घर को सुंदर स्वरूप देना है, तो इस पौधे को लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: खाद असली है या नकली, किसान इन आसान तरीकों से घर बैठे करें पहचान

विदेशी किस्मों में लगाएं “पैन्सी”

पैन्सी की सुंदरता तो बस देखते ही बनती है. इसे घर-आंगन या ऑफिस में आराम से लगाया जा सकता है. इसके लिए आपको बहुत अधिक जगह की भी जरूरत नहीं, छोटे गमलों में इस पौधे को आप लगा सकते हैं. पैन्सी को मूल रूप से यूरोप का पौधा माना जाता है, शायद यही कारण है कि इसके होने का मतलब विलासिता के प्रतीक से है.

English Summary: winter flowering plants winter flowering in the garden rose dahlia marigold brachium gardening Published on: 21 October 2023, 02:44 IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News