सर्दियों का सीजन शुरू हो चुका है. खेत-खलिहानों में रबी फसलों की बुवाई की जा रही है. इस मौसम में फसलों की बुवाई करने पर कम सिंचाई में ही पौधे तैयार हो जाते हैं. बाजार में भी हरी पत्तेदार और मौसमी सब्जियों की डिमांड बढ़ने लगती है. सीजन में आप अपने बागीचे में तरह-तरह की सब्जियों के बीज या पौधे लगा सकते हैं. बागीचे में उगाई गई सब्जियों का फायदा उस समय सबसे ज्यादा होता है जिस समय बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे होते हैं
सर्दियों में इन सब्जियों की करें खेती
ब्रॉकली: ये एक विदेश सब्जी है जो सर्दियों के मौसम में ही पैदा होती है. खेतों से लेकर घर के बागीचे तक में इस सब्जी को आसानी से उगाया जा सकता है. इसके लिए ऑनलाइन या किसी नर्सरी से बीज खरीद सकते हैं. बुवाई के 10 दिनों में ही ब्रॉकली के पौधे तैयार हो जाते हैं. इसकी फसल सर्दियों के महीनों तक कटाई के लिए तैयार हो जाती है.
हरी प्याज: सूप से लेकर अन्य व्यंजनों में हरी प्याज का खूब इस्तेमाल होता है. बाजार से खरीदने की बजाय आप इसे अपने बागीचे में ही उगा सकते हैं. इसके लिए आप बाजार से प्याज खरीदकर इसे बुवाई के लिए तैयार जमीन पर रोप सकते हैं.
टमाटर: टमाटर एक सदाबहार सब्जी है, इसका इस्तेमाल सालभर होता है. इस सब्जी को अपने बागीचे में उगाना बहुत आसान है. बाजार में इसके हाइब्रिड पौधे आसानी से मिलते हैं. आप चाहें तो इसके बीजों से भी नई पौध उगा सकते हैं. टमाटर के पौधे ऐसी जगर रोपें जहां सर्दियों में पर्याप्त मात्रा में धूप आती रहे. इससे पौधे पर भरपूर मात्रा में टमाटर के फूल और फल आएंगे.
चुकंदर: यह सर्दियों की एक प्रमुख फसल है. स्वास्थ्य के लिए चुकंदर अच्छा माना जाता है. चुकंदर को अपने बागीचे में लगाने के लिए ऑनलाइन बीज मंगाकर रोप सकते हैं. अच्छी देखभाल करने पर 24 दिन के भीतर पौधे दिखना शुरु हो जाते हैं. चुकंदर की फसल 90 दिन के भीतर तैयार हो जाती है.
हरी मटर: मटर रबी सीजन की एक प्रमुख फसल है. बाजार में आजकल हरी मटर 12 महीने मिलती है, लेकिन सर्दियों में इसकी खपत काफी बढ़ जाती है. ऐसे में बाजार जाने की बजाय आप मटर को अपने बागीचे में ही उगा सकते हैं. बागीचे में लगाने के लिए झाड़ीदार मटर अच्छी मानी जाती है. मटर उगाने के लिए इसके बीजों को तैयार जमीन पर लगा दें. अंकुरण होने पर कीटों से बचाव के लिए नीम ऑयल का स्प्रे करें. इस तरह कुछ ही दिन में मटर की फलियां दिखने लगेंगी.
Share your comments