How to Prevent Plant from Fungus: भारत में किचन गार्डेनिंग काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. अधिकतर लोग अपने घर के आंगन, बालकनी या छत पर फल, फूल और सब्जियां उगा रहे हैं. किचन गार्डेनिंग के लिए थोड़ी जगह, मिट्टी, बीज या पौधा और नियमित रूप से देखभाल की आवश्यकता होती है. ज्यादातार लोग अपने घरों में टमाटर, धनिया, मिर्च, पालक जैसी सब्जियों को उनाना पंसद करते हैं, क्योंकि इन्हें गमले में उगाना काफी आसान होता है और उगाने से ताजा सब्जियां मिल जाती है. लेकिन कभी-कभी सही जानकारी ना होने की वजह से लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ जाता है. अधिकतर किचन गार्डेनिंग के दौरान लोगों के सामने पौधे या पत्तों पर सफेद-सफेद (फंगस) की समस्या आती है. फंगस लगने के बाद से पौधे का विकास रुक जाता है, जिसके बाद पौधा सूखकर मर जाता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, पौधों का फंगस से कैसे करें बचाव?
1. नीम का तेल
पेड़-पौधों से फंगस को हटाने के लिए नीम के तेल का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको लगभग 1 लीटर पानी में एक बड़ा चम्मच नीम का तेल डालना है और इसे अच्छे से मिक्स करना है. अच्छे से मिक्स होने के बाद आपको इस मिश्रण को पौधे पर स्प्रे करना है.
2. बेकिंग सोडा
विभिन्न व्यंजनों को बनाने में उपयोग किए जाने वाला बेकिंग सोडा भी पौधों से फंगस हटाने में मदद कर सकता है. इसके लिए आपको 2 लीटर में पानी में लगभग दो चम्मच बेकिंग सोडा और आधा चम्मच लिक्विड सोप को मिलाना होता है. इसके बाद, इन्हें अच्छे से मिलाकर मिश्रण तैयार करके पौधे पर स्प्रे करना होता है.
ये भी पढ़ें: घर के गमले में अनार उगाना है बेहद आसान, स्टेप बाएं स्टेप जानें पूरा प्रोसेस!
3. हल्दी पाउडर
हल्दी पाउडर एक प्राकृतिक मसाला है, जिसका उपयोग खाने में रंग, स्वाद और औषधीय गुणों के लिए किया जाता है. पौधे से फंगस हटाने के लिए आप हल्दी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको 2 लीटर पानी में एक बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाना है और पौधों पर छिड़काव करना है.
4. विनेगर का उपयोग
पौधे से फंगस हटाने के लिए विनेगर एक अच्छा सॉल्यूशन हो सकता है. आपको 2 लीटर पानी में विनेगर के सिरके को अच्छे मिला देना है. इसके बाद फंगस लगे पौधों पर इसका छिड़काव करें.
5. दालचीनी पाउडर
संक्रमित पौधों से फंगस हटाने के लिए दालचीनी पाउडर का भी उपयोग कर सकते है. इसके लिए आपको पौधे की मिट्टी में दालचीनी पाउडर को मिला देना है. इसके अलावा, आप दालचीनी पाउडर को 48 घंटे के लिए पानी में भिगोकर इसका स्प्रे बन सकते हैं और फंगस से संक्रमित पत्तों और तनें पर छिड़काव कर सकते हैं.
रखें इन बातों का ध्यान
- फंगल लगने का सबसे मुख्य कारण ओवर वॉटरिंग होता है, आपको पौधे में आवश्यकता के अनुसार ही पानी देना चाहिए.
- पौधे में फंगस लगने का कारण ज्यादा नमी भी होता है, इसके लिए आपको समय-समय पर गमले या गार्डन में जाकर आस-पास की नमी को देखना चाहिए.
- नया पौधा खरीदते वक्त अच्छी तरह से जांच करें कि उसमें कहीं पहले से ही फंगस न लगा हो.
Share your comments