मौजूदा वक्त में देश से लेकर विदेश तक लोगों की रूचि गार्डनिंग की ओर बढ़ रही है. यहां तक की अब गांव व शहरी लोग टेरेस गार्डन यानी छत पर खेती करने में रुचि दिखा रहे हैं. आप कई प्रकार से टेरेस गार्डन तैयार कर सकते हैं. आप चाहें, तो टेरेस गार्डन में फल और फूलदार पौधे उगा सकते हैं. आप इसके लिए गमले और ग्रो बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
टेरेस गार्डन से फायदा
घर की छत पर बागवानी करने का एक सबसे अच्छा और बड़ा फायदा यह है कि आपकी रसोई से जुड़ी जरूरतें लगभग पूरी हो जाती है. इसके साथ ही बगिया में लगे फूलों से घर भी महकने लगता है. वैसे देखा जाए, तो आजकल ज्यादातर लोग टेरेस गार्डन में टमाटर उगाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हमेशा से रसोई में टमाटर का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है, लेकिन टमाटर को उगाने में कई सावधानियां बरतनी पड़ती हैं, तभी ज्यादा फल प्राप्त होते हैं.
टेरेस गार्डन में टमाटर के लिए किस्मों की जानकारी
- टमाटर की अच्छे फल प्राप्त करने के लिए स्वर्ण लालिमा, पूसा सदाबहार, स्वर्ण नवीन, स्वर्ण समृद्धि और स्वर्ण सम्पदा आदि किस्मों को लगा सकते हैं.
- टेरेस गार्डन में टमाटर के लिए ऐसे तैयार करें गमला
- सबसे पहले बीजों को पानी से साफ कर लें.
- बीजों को अंकुरण के लिए 24 घंटे तक भिगोकर रख दें.
- अब एक गमला या कंटेनर लें, जिसका व्यास कम से कम 20 इंच और गहराई 18-24 इंच हो.
- गमले में नीचे की तरफ एक छेद कर दें, ताकि पौधे को गलन से बचाया जा सके.
- इसके बाद गमले में 40% मिट्टी, 30% रेत और 30% जैविक खाद भर दें, जिसे एक दिन के लिये धूप रखा छोड़ दें.
- इसके अगले दिन अंकुरित बीजों को गमले में फैला दें.
- अब ऊपर से मिट्टी डालकर स्प्रेयर से हल्का पानी लगाएं.
- इसके बीजों से छोटा पौधा निकलने में 5 MS 10 दिन का समय लगता है.
ये खबर भी पढ़ें : Small Space Gardening Tips: कम जगह में गार्डन कैसे बनाएं? जानिए इसके आसान तरीके
टेरेस गार्डन में टमाटर के पौधे की देखभाल
- गमले को ऐसे कोने में रखें, जहां 6 से 8 घंटे तक धूप आती हो.
- गमले में नमी बनाए रखने के लिए दिन में एक बार मिट्टी पर पानी डालें.
- पौधे को रोग कीटों से बचाने के लिए 20 से 25 दिन में नीम का कीटनाशक बनाकर छिड़क दें.
- ध्यान रखें कि आपको छिड़काव के 7 दिन तक पौधे से फल नहीं तोड़ना है.
Share your comments