How to Plant Aparajita At Home: घर में हरियाली और पॉजिटिव वाइब्स के लिए हर कोई हरे-भरे पौधे लगाना पंसद करता है. वहीं कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जो कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं और उन्हें घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का भी वास होता है. इन्हीं में से एक अपराजिता का पौधा भी होता है, जिसे घर के आंगन में लगाना काफी शुभ माना जाता है. अपराजिता का पौधा 2 अलग-अलग वैराइटी में आता है, जिसमें से एक में नीले और दूसरे में सफेद फूल खिलते हैं. दोनों में से आप अपराजिता का कोई सा भी पौधा घर में लगा सकते हैं, इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, घर में कैसे लगा सकते हैं अपराजिता का पौधा?
घर में लगाएं अपराजिता का पौधा
- अपराजिता का पौधा लगाने के लिए आपको रेतीली और उपजाऊ मिट्टी का चयन करना चाहिए.
- मिट्टी का चुनाव करते वक्त उसकी गुणवक्ता और साफ-साफाई का विशेष ध्यान रखें.
- गमले में पौधा लगाने के लिए गार्डन सोइल, खाद और रेत का बराबर मात्रा में उपयोग करना चाहिए.
- इसके पौधे के लिए आपको बड़े आकार के गमले का चयन करना चाहिए.
- पौधा लगाने से पहले आपको इसके गमले में छोटे पत्थर और रेत को डालना है और इसके बाद मिट्टी.
- मिट्टी में आप कोको पीट या पीट मॉस को मिला सकते हैं. इसके अलावा गोबर भी इसके पौधे के लिए इस्तेमाल में लिया जा सकता है.
- अब आपको किसी भी पास की नर्सरी से इसका अच्छी क्वालिटी वाला पौधा खरीदना है.
- अब इस पौधे की जड़ को मिट्टी में सही तरीके से दबा कर ऊपर से मिट्टी डाल देनी है. इसके बाद पौधे को पानी देना है, जिससे जड़ और मिट्टी सही सेट हो जाए.
ये भी पढ़ें: घर के गमले में काजू उगाना है बेहद आसान, बस करें ये स्टेप्स फॉलो!
बीज लगाकर उगाएंगे पौधा
- अगर आप घर में इसका पौधा उगाने के लिए बीज लगाते हैं, तो पौधे को पूरी तरह से विकसित होने में 6 से 8 महीने का समय लग जाता है.
- बीज लगाने के लिए आपको तैयार गमले की मिट्टी में एक इंच का छेद करके उसमें बीज को डाल देना चाहिए. ध्यान रहें एक से दूसरे बीज की दूरी 3 से 4 इंच रहें.
- अब आपको अपराजिता के गमले को किसी ऐसे स्थान पर रखना है, जहां रोजाना कम से कम 3 से 4 घंटे धूप आती हो.
- इसके पौधे को आपको नियमित रूप से सही मात्रा पानी देते रहना है और पौध की निराई हर 10 से 15 दिन में करनी है.
कब और कहां लगाएं अपराजिता का पौधा?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की पूर्व, उत्तर या ईशान दिशा में अपराजिता का पौधा लगाना शुभ हो सकता है. इन दिशाओं में देवी देवताओं और भगवान शिव का वास माना जाता है. इस पौधे को लगाने के लिए गुरुवार और शुक्रवार का दिन बेहद शुभ माना जाता है. यदि आप गुरुवार को इस पौधे को लगाते हैं, तो श्रीहरि विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. वहीं शुक्रवार को अपराजिता का पौधा लगाने से घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है. लेकिन आप इसका पौधा वसंत ऋतु का मौसम में कभी भी लगा सकते हैं, यह मौसम इसका पौधा को लगाने का सबसे अच्छा माना जाता है.
Share your comments