1. Home
  2. बागवानी

Terrace Gardening: घर की छत पर करें बागवानी, कम जगह में उगाएं अमरूद, संतरा और नींबू!

Rooftop gardening: अगर आप छत पर बागवानी करना चाहते हैं तो अमरूद, संतरा और नींबू के पौधे लगाना एक बढ़िया विकल्प है. इससे न सिर्फ आपको ताजे और ऑर्गेनिक फल मिलेंगे, बल्कि घर का वातावरण भी हरा-भरा और शुद्ध रहेगा.

मोहित नागर
मोहित नागर
Terrace Gardening
छत पर उगाएं अमरूद, संतरा और नींबू

Benefits of rooftop gardening: अगर आपके पास जमीन कम है लेकिन ताजे और ऑर्गेनिक फल उगाने की इच्छा है, तो छत पर बागवानी (टैरेस गार्डनिंग) एक शानदार विकल्प हो सकता है. खासकर अमरूद, संतरा और नींबू जैसे फलदार पौधे आसानी से गमलों या ग्रो बैग में उगाए जा सकते हैं. ये पौधे न सिर्फ आपके घर की छत को हरा-भरा बनाएंगे, बल्कि शुद्ध हवा और ताजा फल भी प्रदान करेंगे. साथ ही, ये गर्मियों में छत को ठंडा रखने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मददगार साबित होते हैं. सही देखभाल और जैविक खाद के उपयोग से कम लागत में इन पौधों से अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, छत पर कैसे उगाएं अमरूद, संतरा और नींबू?

छत पर फलदार पौधे लगाने के फायदे

  • ताजे और केमिकल-फ्री फल – बाजार के फलों में कई तरह के केमिकल होते हैं, लेकिन घर पर उगाए गए फल प्राकृतिक और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं.
  • कम जगह में अधिक उत्पादन – गमलों या ग्रो बैग में आप कम जगह में ही अच्छे फलदार पौधे उगा सकते हैं.
  • शुद्ध हवा और हरियाली – ये पौधे आपके घर के तापमान को कम करते हैं और वातावरण को शुद्ध बनाते हैं.
  • कम लागत, ज्यादा लाभ – एक बार पौधा लगाने के बाद यह सालों तक फल देता है, जिससे आपकी बाजार पर निर्भरता कम हो जाती है.
  • गर्मी में छत को ठंडा रखता है – हरे-भरे पौधे सूरज की गर्मी को कम करते हैं और आपके घर को ठंडा बनाए रखते हैं.

कैसे उगाएं अमरूद, संतरा और नींबू?

1. उपयुक्त गमले या कंटेनर का चयन करें

  • बड़े पौधों के लिए 18 से 24 इंच गहरा गमला या ड्रम का उपयोग करें.
  • मजबूत और टिकाऊ कंटेनर चुनें ताकि पौधा लंबे समय तक उसमें रह सके.
  • छत को नुकसान से बचाने के लिए गमले के नीचे तिरपाल या ट्रे रखें.

2. मिट्टी तैयार करें

  • 40% गार्डन मिट्टी, 30% जैविक खाद (गोबर खाद, वर्मीकंपोस्ट), 20% रेत और 10% कोकोपीट मिलाकर हल्की और पोषक मिट्टी बनाएं.
  • अच्छी जल निकासी के लिए गमले में छेद करें ताकि पानी रुकने से जड़ों को नुकसान न हो.

3. सही किस्म का चयन करें

  • अमरूद – ‘लखनऊ 49’ या ‘इलाहाबादी सफेदा’ किस्म छत पर उगाने के लिए अच्छी रहती है.
  • संतरा – ‘माल्टा’ या ‘नागपुर संतरा’ किस्म उपयुक्त होती है.
  • नींबू – ‘कागजी नींबू’ और ‘गंधराज नींबू’ सबसे ज्यादा उगाए जाते हैं.

4. पौधे लगाने का सही तरीका

  • पौधे को गमले के बीच में लगाएं और मिट्टी को हल्के हाथों से दबाएं.
  • शुरुआत में नियमित रूप से पानी दें लेकिन जलभराव से बचें.
  • पौधों को छत के ऐसे हिस्से में रखें जहां कम से कम 5-6 घंटे धूप मिले.

5. देखभाल और खाद

  • पानी – गर्मियों में रोजाना और सर्दियों में सप्ताह में 2-3 बार पानी दें.
  • खाद – हर महीने वर्मीकंपोस्ट, गोबर खाद और नीम खली डालें.
  • कीट नियंत्रण – नीम तेल का छिड़काव करें और रोगों से बचाने के लिए जैविक उपचार अपनाएं.
  • कटाई-छंटाई – पुराने और सूखे पत्तों को हटा दें ताकि नए फल अच्छे से आ सकें.

6. फल आने में कितना समय लगेगा?

  • अमरूद – 1 से 2 साल में फल आना शुरू हो जाता है.
  • संतरा – 2 से 3 साल में फल लगने लगते हैं.
  • नींबू – 1 से 2 साल में नींबू मिलना शुरू हो जाता है.
English Summary: rooftop gardening grow guava orange lemon for fresh fruits Published on: 14 February 2025, 06:08 IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News