1. Home
  2. बागवानी

Flower Gardening: अगर जिंदगी हो गई है बेरंग और उदास तो जरुर करें ये काम

घर में फूलों का बगीचा होने से घर का वातावरण बहुत खुसमिजाज लगता है. अगर आप भी इसकी बागवानी शुरु करना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से बागवानी का तरीका जान सकते हैं.

रवींद्र यादव
रवींद्र यादव
Flower garden at home
Flower garden at home

क्या आप भी अपने घर में फूलों का बगीचा लगाने के बारे में सोच रहे हैं. फूलों के बगीचों में मौजूद विभिन्न रंगों के फूल, उनकी खुशबू और सजावट से घर के आंगन की सुंदरता के चार चांद लग जाते हैं. घर में फूलों का बगीचा होने से आने वाले मेहमानों को भी बहुत अच्छा महसूस होता है. अगर आप भी अपने घर में फूलों की गार्डनिंग के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको इसकी खेती से जुड़े महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं.

धूप (Sunlight)

फूलों के खिलने के लिए सबसे जरुरी चीज सूर्य का प्रकाश होता है. आप अपने घर या अपार्टमेंट में ऐसी जगह का चयन करें, जहां पर धूप अच्छी मात्रा में आती हो. इससे पौधों का विकास के साथ-साथ फूल भी अच्छी तरह से खिलेंगें.

 मिट्टी(Soil)

 किसी भी पौधे के संपूर्ण विकास के लिए अच्छी मिट्टी की आवश्यकता होती है. मिट्टी में अच्छी खाद के साथ-साथ उसमें मौजूद खर पतवार को हटाते रहना चाहिए. मिट्टी के उपजाऊपन को बढ़ाने के लिए आप जैविक खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढें: कम मेहनत में घरों पर आसानी से उगाई जाने वाली 5 सब्जियां, पढ़ें पूरी ख़बर

बीज का चयन (Choose Seed)

अच्छे फूल का विकास अच्छे बीज से होता है. इसके लिए आप बाजार से स्वस्थ और नये बीजो को ही खरीदें. आप इसके चयन के लिए अपने पहचान के कृषि विशेषज्ञों से संपर्क कर सकते हैं.

पानी (water)

फूलों का रंग, रुप और उनकी चमक सिंचाई पर निर्भर करती है. फूलों को हमेशा साफ पानी ही प्रदान करें. आप घर के गंदे पानी से इन फूलों की सिंचाई तो बिल्कुल ही ना करें. फूलों को नियमित तौर पर और सही मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है. इन फूलों की जड़ो में अधिक पानी से जड़े कमजोर हो जाती हैं और यह गिरने लगते हैं.

इन तरीकों को अपनाकर आप अपने घर में फूलों की बागवानी शुरु कर सकते है. हालांकि इस बागवानी के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं.

English Summary: Learn how to start a flower garden at home Published on: 05 August 2023, 12:02 IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News