गार्डनिंग हम सभी लोग करना चाहते हैं लेकिन बहुत सारे कारणों से नहीं कर पाते हैं फिर चाहे वह पैसा हो या फिर समय की कमी. लेकिन अगर आप गार्डनिंग लवर हैं तो यह बड़ा जरूरी है कि आप मौसम के अनुसार पौधों का चयन करें, उन्हें बेहतर विकास के लिए लाड प्यार करें, उन्हें पानी दें और तमाम वो चीजें दें जो उनके पोषण के लिये बेहद ज़रूरी हैं.
पौधों के चुनाव से जुड़ी कुछ जानकारी इस प्रकार हैं.
गार्डनिंग के लिए इस प्रकार के पौधों को चुनें (Choose these types of plants for gardening)
-
जेरेनियम (Geranium) का पौधा
जेरेनियम गर्मी के मौसम के लिए एकदम सही हैं. ये अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होते हैं. यह पौधा गार्डन में हमेशा अच्छा लगता है. जेरेनियम कम पानी में भी जिंदा रह सकते हैं.
-
पेटुनीया (Petunia) का पौधा
पेटुनीया लेमन येलो, हरे, गुलाबी, बैंगनी रंग के होते हैं. यह पौधा खुद सफाई कर सकता है. इसे बेहतर विकास देने के लिए, नियमित रूप से पानी देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Gardening Hacks! गार्डनिंग करने के हैं ये कुछ आसान तरीके, जिनसे सूख रहे पेड़ों को कर सकते हैं हरा भरा
-
कोरल बेल (Coral vine) का पौधा
कोरल बेल एवरग्रीन (से लेकर सेमी-एवरग्रीन रंगों के होते हैं और इन्हें बगीचे में उगाने में भी आसानी होती है.
ये पौधे पूरी सूरज की रोशनी को पसंद करते हैं सिवाय इसके लाइम-ग्रीन रंग के जो पौधें होते हैं वे थोड़ी छाया पसंद करते हैं. मुख्य रूप से, इसे इसके फूलों के लिए पसंद किया जाता है जो चिड़ियों को आकर्षित करते हैं
Share your comments