Summer Season: गर्मी के सीजन में लगभग सभी लोगों को आम खाना काफी पसंद होता है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाती है बाजार में आम की मांग भी बढ़ जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम को भी इंसानों की तरह लू लगती है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे हो सकता है. फल को लू कैसे लग सकती है. लेकिन यह एक दम सच है. फलों के राजा कहे जाने वाले आम को भी लू लगती है. लू लगने से आम का आकार छोटा हो जाता है और साथ ही वह सूखने भी लगता है.
वही, अगर आम पेड़ पर लगा है और उस दौरान फल को लू लग जाती है, तो वह समय से पहले ही सूख कर गिरने लग जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर आम को लू लग जाए, तो ऐसी स्थिति में किसानों को क्या करना चाहिए.
आम के फल में लू लगने से क्या होता है?
-
हवा में नमी की कमी के कारण आम के फलों में लू (Loo) की शिकायत अक्सर देखने को मिल जाती है.
-
आम को लू लगने से फल जल्दी चटक जाते हैं.
-
लू लगने के बाद आम में मिठास भी नहीं रहती है.
-
इसके अलावा आम का साइज भी बहुत छोटा रह जाता है.
ये भी पढ़ें: आम की बागों में लगने वाले कीट एवं उनका प्रबंधन
आम को लू बचाने के लिए जरूरी उपाय
-
आम के फलों को लू से बचाने के लिए स्प्रिंक के माध्यम से पटवन करें. ताकि नमी फलों में बरकरार रहे.
-
इसके अलावा आप चाहे तो आम के बागों में ड्रिप सिस्टम की विधि को भी अपना सकते हैं. ताकि पेड़ लगातार सींचते रहे.
-
अगर आप आम के बाग व फलों को लू से बचाने के लिए दवाइयों का छिड़काव करते हैं, तो यह संभव नहीं है.
-
आम के बागों में जितनी नमी होगी फल उतने ही लू से सुरक्षित रहेंगे. इसलिए आम के बागों में किसानों को समय-समय पर सिंचाई अवश्य करनी चाहिए.
-
अगर आप समय-समय पर आम के बागों की सिंचाई करते हैं, तो ऐसा करने से आम की पैदावार में बढ़ोतरी होगी और साथ ही फलों के साइज में भी वृद्धि देखने को मिलती है.
Share your comments