1. Home
  2. बागवानी

आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम

Mango Tips: अगर आम के फल को लू से बचाना चाहते हैं, तो आपको आपको अपने आम के बागों में कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. ताकि समय रहते इनका उपचार करके आप बढ़िया पैदावार के साथ ताजा आम पा सके. यहां जानें पूरी जानकारी...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
आम को लू से ऐसे बचाएं (Image Source: Pinterest)
आम को लू से ऐसे बचाएं (Image Source: Pinterest)

Summer Season: गर्मी के सीजन में लगभग सभी लोगों को आम खाना काफी पसंद होता है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाती है बाजार में आम की मांग भी बढ़ जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम को भी इंसानों की तरह लू लगती है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे हो सकता है. फल को लू कैसे लग सकती है. लेकिन यह एक दम सच है. फलों के राजा कहे जाने वाले आम को भी लू लगती है. लू लगने से आम का आकार छोटा हो जाता है और साथ ही वह सूखने भी लगता है.

वही, अगर आम पेड़ पर लगा है और उस दौरान फल को लू लग जाती है, तो वह समय से पहले ही सूख कर गिरने लग जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर आम को लू लग जाए, तो ऐसी स्थिति में किसानों को क्या करना चाहिए.

आम के फल में लू लगने से क्या होता है?

  • हवा में नमी की कमी के कारण आम के फलों में लू (Loo) की शिकायत अक्सर देखने को मिल जाती है.

  • आम को लू लगने से फल जल्दी चटक जाते हैं.

  • लू लगने के बाद आम में मिठास भी नहीं रहती है.

  • इसके अलावा आम का साइज भी बहुत छोटा रह जाता है.

ये भी पढ़ें: आम की बागों में लगने वाले कीट एवं उनका प्रबंधन

आम को लू बचाने के लिए जरूरी उपाय

  • आम के फलों को लू से बचाने के लिए स्प्रिंक के माध्यम से पटवन करें. ताकि नमी फलों में बरकरार रहे.

  • इसके अलावा आप चाहे तो आम के बागों में ड्रिप सिस्टम की विधि को भी अपना सकते हैं. ताकि पेड़ लगातार सींचते रहे.

  • अगर आप आम के बाग व फलों को लू से बचाने के लिए दवाइयों का छिड़काव करते हैं, तो यह संभव नहीं है.

  • आम के बागों में जितनी नमी होगी फल उतने ही लू से सुरक्षित रहेंगे. इसलिए आम के बागों में किसानों को समय-समय पर सिंचाई अवश्य करनी चाहिए.

  • अगर आप समय-समय पर आम के बागों की सिंचाई करते हैं, तो ऐसा करने से आम की पैदावार में बढ़ोतरी होगी और साथ ही फलों के साइज में भी वृद्धि देखने को मिलती है.

English Summary: How to protect mango from heat wave mango Tips in hindi Published on: 04 May 2024, 11:44 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News