
Organic pest control: अगर आप भी घर पर गार्डनिंग का शौक रखते हैं और अपने पौधों को हरे-भरे और कीट-मुक्त देखना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आमतौर पर कीड़े-मकोड़ों से पौधों की पत्तियां खराब हो जाती हैं और उनका विकास भी रुक जाता है. ऐसे में लोग बाजार से महंगे कीटनाशक खरीद कर लाते हैं, जिनमें केमिकल्स की मात्रा अधिक होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने ही किचन में मौजूद सामान से एक असरदार और पूरी तरह से नेचुरल कीटनाशक तैयार कर सकते हैं?
सिरके से बनाएं घरेलू कीटनाशक
सिरका हर घर के किचन में आमतौर पर मौजूद होता है. इसमें पाया जाने वाला एसिटिक एसिड न केवल सफाई के काम आता है बल्कि कीटों को दूर भगाने में भी कारगर है. इससे बने स्प्रे का उपयोग आप अपने पौधों पर कर सकते हैं, जिससे वे कीट-मुक्त और स्वस्थ बने रहेंगे.
सामग्री जो आपके किचन में आसानी से मिल जाएगी
इस घरेलू कीटनाशक को बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए. केवल 3 चीजें जो हर किचन में आसानी से मिल जाती हैं:
- 1 कप सफेद सिरका
- 3 कप सादा पानी
- आधा चम्मच डिशवॉशिंग लिक्विड (वैकल्पिक)
बनाने की विधि
- सबसे पहले एक साफ बाउल में 1 कप सफेद सिरका लें.
- इसमें 3 कप सादा पानी मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें.
- अब अगर आप चाहें तो इसमें आधा चम्मच डिशवॉशिंग लिक्विड भी मिला सकते हैं. इससे कीड़ों पर स्प्रे अच्छी तरह से चिपकेगा.
- इस घोल को अच्छी तरह मिलाने के बाद इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें.
कैसे करें इस्तेमाल?
इस स्प्रे को सुबह या शाम के समय अपने पौधों की पत्तियों पर हल्के हाथ से छिड़कें. खासतौर पर जहां कीड़े ज्यादा दिख रहे हों, वहां अच्छे से स्प्रे करें. यह सिरके वाला घोल कीड़ों को पौधों से दूर रखने में मदद करता है और किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता.
सावधानियां जो ध्यान में रखें:
- सिरका एक नैचुरल एसिड है, इसलिए ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल न करें.
- हर पौधे पर स्प्रे करने से पहले एक पत्ते पर टेस्ट करके देखें कि कोई नकारात्मक प्रभाव तो नहीं हो रहा.
- सप्ताह में 1 से 2 बार ही इसका प्रयोग करें.
इस घरेलू कीटनाशक के फायदे
- पूरी तरह से प्राकृतिक और कैमिकल-फ्री
- सस्ता और हर घर में आसानी से उपलब्ध
- पौधों को नुकसान पहुंचाए बिना कीड़ों से बचाता है
- पर्यावरण के लिए सुरक्षित और टिकाऊ विकल्प
बाजार के महंगे कीटनाशकों से छुटकारा पाएं
बाजार में मिलने वाले कीटनाशकों में हानिकारक रसायन हो सकते हैं जो न केवल पौधों को बल्कि आपके परिवार और पालतू जानवरों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में घर पर तैयार यह सिरका स्प्रे एक बेहतरीन विकल्प है, जो कि नेचुरल भी है और इको-फ्रेंडली भी.
Share your comments