कहते हैं शौक और जूनून हो, तो उम्र और समय मायने नहीं रखते. इसी की मिसाल कायम करते हुए एक 46 वर्षीय बागवान ने कमाल कर दिखाया है. अपने हुनर और शौक के ज़रिए ही बागवान ने खेती और बागवानों को प्रोत्साहित किया है. इसके साथ ही नई तकनीक (farming techniques) को खेती और बागवानी का हिस्सा बनाकर किस तरह ज़्यादा उत्पादन और मुनाफ़ा कमाया जा सके, इसका उदाहरण भी उन्होंने दिया है.
हम बात कर रहे हैं Paul Barnett की. इंग्लैंड के Chichester शहर के Chidham में रहने वाले पॉल बर्नेट को बागवानी का बड़ा शौक था. आपको बता दें कि पॉल को सेब के पेड़ से काफी लगाव था. वो चाहते थे कि उनके पास सेब की हर किस्म का पेड़ हो लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया.
सेब की अलग-अलग किस्मों के पेड़ों की बागवानी के लिए एक एकड़ से ज़्यादा की ज़मीन तो चाहिए ही थी, जो पॉल के पास उस समय नहीं थी. ऐसे में उन्होंने अपनी चाहत पूरी करने के लिए 250 सेब की अलग-अलग किस्मों को एक ही पेड़ में शामिल करने का फैसला किया और यही वजह है कि उन्होंने एक ही सेब का पेड़ लगाया और 25 सालों तक उसकी अच्छी देखभाल भी की.
पॉल ने अपनाया ये तरीका
सेब के पेड़ पर पॉल ने कई किस्म के सेब के पौधों से सफलतापूर्वक टिशू तैयार किए. अपने मन मुताबिक सेब के स्वाद, उसके आकार और रंग पर काम कर उसका चुनाव करने के बाद ही पॉल ने ग्राफ्टिंग के ज़रिए तैयार किए गए सभी किस्मों के पौधों को एक ही पेड़ पर उतारा. वहीं आज के समय में उस पेड़ पर कुल मिलकार 250 अलग-अलग किस्म वाले सेब निकलते हैं. इस तरह पॉल ने अपनी मेहनत और लगन से अपने सपने को पूरा किया और उस एक पेड़ से कई किस्म के सेबों का उत्पादन ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गाँव हो तो ऐसा! पहाड़ों पर उन्नत खेती, सिंचाई साधन के साथ बेटियों का सुरक्षित भविष्य
Share your comments