जब भी बहुत खुशबूदार फूलों की बात होती है, तो रजनीगंधा का नाम जरुर लिया जाता है. रजनीगंधा उन फूलों में से एक है, जो बहुत ही ज्यादा खुशबूदार होते हैं. और जिनकी खुशबु इतनी ज्यादा होती है कि एक बार लगाने या स्प्रे करने के बाद पूरा घर महक उठता है. रजनीगंधा को (tuberose) भी कहा जाता है. गौरतलब है कि रजनीगंधा को गमले में भी आसानी से उगाया जा सकता है.
बहुत सारे लोग खुशबू के लिए अपने घरों के बालकनी में गुलाब, बेला, चंपा, चमेली, मोगरा आदि जैसे फूल उगाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि रजनीगंधा को उक्त फूलों से भी ज्यादा आसानी से उगाया जा सकता है. रजनीगंधा को खुशकिस्मती का फूल माना जाता है और इसे कई शुभ कार्यों में भी इस्तेमाल किया जाता है. रजनीगंधा एक ऐसा पौधा है जिसे परफ्यूम इंडस्ट्री में भी इस्तेमाल किया जाता है और इसके फूल रात में खिलते हैं.
रजनीगंधा उगाने का सबसे आसान तरीका- The easiest way to grow tuberose-
रजनीगंधा को उगाने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप रजनीगंधा बल्ब्स किसी नर्सरी या फिर ऑनलाइन स्टोर से खरीद लें. इसे सीधे ही मिट्टी में गाड़ दें और आपका पौधा 8 दिनों के अंदर उगने लगेगा.
अब आप पूछेंगे कि ये बल्ब्स क्या होते हैं तो मैं आपको बता दूं कि लिली, रजनीगंधा और ऐसे ही ट्यूब वाले फूलों के पौधों की जड़ें इन्हीं बल्ब्स से बनती हैं. ये बहुत ही असरदार होते हैं और आपको इन्हें बहुत ज्यादा महंगी कीमत में खरीदने की भी जरूरत नहीं है. ये आराम से 100-250 रुपए तक की रेंज में आ जाएंगे. बस आपको इन्हें ऑर्डर करते समय ये ध्यान रखना है कि ये कौन सी किस्म है.
रजनीगंधा के लिए उपयुक्त प्रकाश- Sunlight suitable for tuberose
रजनीगंधा जैसे फूल के पौधे को उगाने का सबसे अच्छा तरीका है. उसे ऐसी जगह रखें जहाँ कम से कम 4-5 घंटे की धूप आती हो, क्योंकि सूरज की रौशनी से इसे अच्छा पोषण मिलता है.
रजनीगंध उगाने के लिए उपयुक्त तापमान – Suitable temperature for growing tuberose –
रजनीगंधा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे का तापमान बर्दाश्त नहीं कर सकता है इसलिए इसे सर्दियों में न उगाएं. अगर बहुत ज्यादा बारिश वाली जगह पर रहते हैं तो इसे उगाने का सबसे अच्छा सीजन मार्च-अप्रैल होगा. अगर आपके इलाके में ज्यादा बारिश नहीं होती तो जून-जुलाई तक भी ये लगाया जा सकता है, पर सबसे बेस्ट नतीजे मार्च-अप्रैल में ही आएंगे.
रजनीगंधा उगाने के लिए मिट्टी – (soil to grow tuberose)
रजनीगंधा को लगाने के लिए बहुत अच्छे से ड्रेन होने वाली न्यूट्रिशियस मिट्टी होनी चाहिए. अगर आपके पास समान्य पीएच की मिट्टी है, तो आप उसे 60% लें और बाकी 40% में कोकोपीट, कम्पोस्ट और रेत मिला दें.
रजनीगंधा बल्ब्स कैसे लगाएं? – How to Plant Tuberose Bulbs? -
रजनीगंधा बल्ब्स को लगभग 3-4 सेंटीमीटर का गड्ढा करके लगाएं और एक साथ आप दो-तीन बल्ब्स भी लगा सकते हैं. इन्हें 6 सेंटीमीटर के गैप से लगाएं, क्योंकि इन्हें बढ़ने के लिए पूरी स्पेस मिले और न्यूट्रिशन भी भरपूर मिले. इसे लगाने के बाद आप अच्छे से पानी डालें और इसे स्थिर होने दें. एक बार अच्छे से पानी डालने के बाद आप इसमें एक दो दिन तक पानी न डालें, ताकि मिट्टी अच्छे से स्थिर हो जाएं.
रजनीगंधा लगाने के बाद कैसे करें पौधे की रखरखाव? – How to do plant maintenance after planting tuberose? -
-
रजनीगंधा लगाने के बाद उसकी रखरखाव के लिए आपको सबसे पहले ये ध्यान रखना है कि इसे मध्यम पानी दें. न तो बहुत ज्यादा और न ही बहुत कम. दरअसल, इसकी मिट्टी सूखनी नहीं चाहिए. हां, जब ये जर्मिनेट हो जाए तो थोड़ा और पानी दे सकते हैं.
-
इसमें हर हफ्ते में 3 दिन ही पानी दें वो भी लगातार तीन दिन नहीं. ऐसा करने से पौधा ज्यादा पानी की वजह से खराब नहीं होगा.
-
इसमें ज्यादा पोटेशियम वाला कोई भी फर्टिलाइजर काम करेगा. आप चाहें तो घर पर ही फर्टिलाइजर बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
-
इसका उपज सीजन करीब 4 महीने का रहता है और एक बार पौधा फूल देने लगे तो आप उन्हें काटकर अपना घर भी डेकोरेट कर सकते हैं. इससे पौधे की ग्रोथ पर या आने वाले फूलों पर कोई असर नहीं पड़ता है.
तो अब आप जान ही गए होंगे कि रजनीगंधा का फूल उगाना कितना आसान है और इसे उगाने में किस तरह से कम से कम रखरखाव की जरूरत होती है. आप इसे अपने घरों में जरूर लगाएं. अगर आपको ये लेख अच्छा लगा, तो ऐसी ही अन्य लेखों को पढ़ने के लिए कृषि जागरण हिंदी पोर्टल पढ़ते रहिए.
Share your comments