1. Home
  2. बागवानी

अमरूद की खेती के लिए अगस्त माह है उत्तम, जानिए क्या है विधि ?

अगस्त तथा सितम्बर का माह अमरूद की खेती के लिए सबसे उपयुक्त है. यह ऐसा समय होता है जब फसलों की सिंचाई के लिए ना तो आपको अधिक मेहनत करनी पड़ती है औऱ ना ही अधिक संसाधनों की आवश्यकता पड़ती है. इस पौधें की खेती कर आप कैसे अधिक धन कमा सकते हैं, चलिए जानते हैं. जलवायु और भूमि इस पौधें को रोपने के लिए समशीतोष्ण जलवायु की जरूरत होती है. भारतीय जलवायु की बात करें तो अधिकतर क्षेत्र इस खेती के अनुकूल हैं. वैसे तो अमरूद की खेती किसी भी तरह की भूमि में की जा सकती है, लेकिन उपजाऊ बलुई दोमट भूमि में अगर उपलब्ध हो तो उपज अधिक होने के आसार हैं. बता दें कि इस पौधें को लाईन से लाईन 5 मीटर अथवा लाईन से लाईन 6 मीटर में लगाना सबसे उत्तम है. आप चाहें तो इसे पौधे से पौधे 6 मीटर की दूरी भी लगा सकता हैं.

सिप्पू कुमार
सिप्पू कुमार
guava

प्रजातियां

विश्व में अमरूद की बहुत सी प्रजातियां पाई जाती है, लेकिन भारत में इलाहाबादी सफेदा, लखनऊ -49, एप्पल कलर ग्वावा, इलाहाबादी सुरखा अपने अपने स्वाद एवं फलत के लिए खास प्रचलित हैं.

ऐसे करें खेती की तैयारी

इस पौधें को रोपना आसान है. आपको बस सबसे पहले रोपाई हेतु 60 सेमी चौड़ाई, 60 सेमी लम्बाई एवं 60 सेमी गहराई के गड्ढे तैयार करने है. उसके बाद 20-25 किग्रा सड़ी गोबर की खाद के साथ 250 ग्राम सुपर फास्फेट एवं 45-50 ग्राम फालीडाल धूल ऊपरी मिट्टी में मिलाना है. इसके बाद गड्ढों को भरते हुए पौधों की पिंडी को ध्यान में रखते हुए गड्ढों को खोदकर उसमें हल्की सिंचाई करनी है.

जल प्रबंधन

अमरुद की खेती करते समय सिंचाई का ध्यान रखना आवश्यक है. अगर पौधा छोटा है तो सिंचाई शरद ऋतु में 15 दिन के अंतराल पर करना सही है, लेकिन अगर आपके क्षेत्र में गर्मी अधिक है तो 7 दिनों के अंतराल पर आवश्यकतानुसार सिंचाई करें.

guava

ऐसे रोकें खरपतवार

अमरुद के उत्पादन के शुरू में मुख्य तना में जमीन से 100 सेमी की ऊंचाई तक किसी तरह की शाखा ना निकलने दें. इसके बाद तीन या पांच शाखायें बढऩे दी जा सकती है. आप प्रति दूसरे या तीसरे साल ऊपर से टहनियों को काटकर पेड़ों की ऊंचाई नियंत्रित कर सकतें हैं.

फसल कटाई का सही समय एवं तरीका.

अमरूद के फलों की करते समय जल्दबाज़ी ना करें. तुड़ाई करते समय कैंची का प्रयाग करना सही है. सबसे पहले आप थोड़ी सी डंठल एवं एक दो पत्ते सहित अमरूद को काटें. तुड़ाई तीन दिन के अंतराल पर करना सही है.

English Summary: august month is good for the guava production Published on: 07 August 2019, 12:50 IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News