1. Home
  2. पशुपालन

Poultry Farming: इन 3 पक्षियों के साथ शुरू करें पोल्ट्री फार्मिंग, कुछ ही दिनों में दोगुनी होगी कमाई!

Poultry Farming Tips: यदि आप ग्रामिण इलाके में रहते हैं और पोल्ट्री फार्मिंग की शुरूआत करने का मन बना रहे हैं, तो आप हम आपके तीन ऐसे पक्षियों की जानकारी लेकर आए है, जिनका पालन आपके लिए मोटी कमाई का साधन बन सकता है.

मोहित नागर
मोहित नागर
Poultry, duck and quail farming
इन 3 पक्षियों के साथ शुरू करें पोल्ट्री फार्मिंग (Picture Credit - FreePik Ai)

Poultry Farming Tips: देश में पोल्ट्री फार्मिंग काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, किसान खेती के साथ-साथ मुर्गी, बत्तख, तीतर और बटेर पालन करना पंसद कर रहे हैं. बाजारों में अंडे और मांस की अच्छी खासी मांग रहती है. इसके अलावा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पोल्ट्री फार्मिंग को विशेष माना जाता है, क्योंकि यह कई लोगों के लिए कमाई का मुख्य साधन होता है. रोजगार ना मिलने पर अधिकतर पढ़े लिखे लोग खेतीबाड़ी और पशुपालन की तरफ रुख कर रहे हैं. ऐसे में यदि आप ग्रामिण इलाके में रहते हैं और पोल्ट्री फार्मिंग की शुरूआत करने का मन बना रहे हैं, तो आप हम आपके तीन ऐसे पक्षियों की जानकारी लेकर आए है, जिनका पालन आपके लिए मोटी कमाई का साधन बन सकता है.

मुर्गी पालन

पोलट्री फार्मिंग में सबसे अधिक मुर्गी पालन किया जाता है. इसकी शुरूआत करने के लिए आपको अपने नजदीकी पशु विशेषज्ञों से जानकारी लेनी चाहिए. मुर्गी पालन करने के लिए आपके पास अच्छी जगह होनी चाहिए, जहां साफ-सफाई रहती हो. मुर्गियों को विटामिन और प्रोटीन से भरपूर आहार देना चाहिए. मुर्गियों को आप अनाज, दाने और फल भी खाने के लिए दे सकते हैं. फिर कुछ ही दिनों में मुर्गियां अंडे देने लगती है, जिन्हें बाजार में बेचकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गाय-भैंस खरीदने से पहले इन 10 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान!

बत्तख पालन

पोलट्री फार्मिंग की अच्छी शुरूआत करने के लिए आप बत्तख पालन भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको वाटर टैंक या तालाब बनाना होता है. इसके अलावा, बत्तख पालन पोखर या फिर नालियां खुदवाकर भी किया जा सकता है. आपको बत्तखों को खाने में गीला चारा और पानी वाले कीड़े मकोड़े, चावल, मक्का, चोकर और घोंघे मछलियां देनी चाहिए. ये आहार बत्तखों को काफी पंसद होता है. आपको बता दें, एक बत्तख एक साल में लगभग 300 अंडे देती है और मुर्गियों के मुकाबले बत्तख के अंडे मार्केट में मंहगे भी बिकते हैं.

बटेर पालन

मुर्गी और बत्तख के अलावा आप बटेर पालन भी कर सकते हैं. बटेर पालन के लिए आपको फर्श में धान के छिलके या लकड़ी का बुरादा बिछाना होता है. इन्हें खाने में आपको स्वीट कॉर्न, चावल और मिलेट्स देने चाहिए, जो इन्हें काफी पंसद होते हैं. बटेर के मांस की सर्दियों में काफी अच्छी मांग रहती है. बटेर पालन से आप कुछ ही दिनों में अंडे प्राप्क कर लेते हैं, जिन्हें मार्केट में अच्छे दामों में बेचा जा सकता है.

English Summary: start poultry farming with chicken duck quail raising tips hindi Published on: 29 October 2024, 01:00 IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News