1. Home
  2. पशुपालन

गाय-भैंस से अब पैदा होंगी सिर्फ बछिया, जानें क्या है सरकार का नया प्लान

पशुपालकों की आय में बढ़ोतरी के साथ राज्य में दुग्ध उत्पान में भी वृद्धि के लिए सरकार ने एक खास प्लान तैयार किया है, जिसके तहत राज्य में अब गाय-भैंस से बछिया ही पैदा होंगी. यहां जानें पूरा जानकारी क्या हैं...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
इस तरीके से बछिया ही होगी पैदा
इस तरीके से बछिया ही होगी पैदा

किसान अधिक आय कमाने के लिए पशुओं को पालते हैं, लेकिन कुछ केस में यह पाया गया है कि मादा बछड़ों की आबादी कम हो रही है जिसके चलते यह इनसे अधिक लाभ नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं. ऐसे में असम सरकार ने पशुपालकों की परेशानी को समझते हुए एक प्लान तैयार किया है, जिसके तहत राज्य में मादा बछड़ों की आबादी के साथ-साथ राज्य में दुग्ध उत्पादन में भी तेजी से बढ़ोतरी होगी. दरअसल, असम सरकार ने मादा बछड़ों की बढ़ोतरी के लिए 1.16 लाख सेक्स सॉर्टेड सीमन खरीदने का प्लान तैयार किया है.

सरकार ने खरीदी सेक्स्ड सॉर्टेड सीमन

राज्य में मादा बछड़ों की संख्या बढ़ाने और डेयरी उत्पादन (Dairy Production) में वृद्धि करने की जानकारी सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद ट्वीट के जरिए साझा की है जिसमें बताया गया है कि राज्य में मादा बछड़ों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए विज्ञान की मदद से कृत्रिम गर्भाधान की प्रक्रिया (Process of Artificial Insemination) को अपना सकते हैं. इस कार्य के लिए राज्य फंड से सरकार 1.16 लाख सेक्स्ड सॉर्टेड सीमन की खरीद कर ली है.

क्या है सेक्स्ड सॉर्टेड सीमन ?

इस प्रक्रिया में Y शुक्राणु के सीमन को प्रयोगशाला में हटा दिया जाता है, ताकि पशुओं में मादा बछिया जन्म देने की संभावना लगभग 90 प्रतिशत तक बढ़ जाती है. इसी कार्य को ही वैज्ञानिक भाषा में लिंग वर्गीकृत सीमन या फिर सेक्स सॉर्टेड सीमन कहा जाता है.

राज्य में पशुओं के लिए कई योजनाएं

राज्यों के पशुपालकों की आय बढ़ाने व इनकी आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए सरकार समय-समय पर कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं भी बनाती रहती है. ताकि पशुपालक इसमें शामिल होकर अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकें.

ये भी पढ़ें: Milking Machine से डेयरी उद्योग को मिलती है तेज़ी, कई लोगों का काम मिनटों में करती है यह मशीन

ये ही नहीं सरकार ने पशुओं के लिए परिवहन से लेकर अन्य कई तरह के वेब पोर्टल भी तैयार किए हैं, जो कुछ ही मिनटों में मदद पहुंचाने का काम करते हैं. इन्हीं में से एक वेब पोर्टल का नाम पशुधन किसान और पशु व्यापारी वेबसाइट है.

English Summary: Now only heifers will be born from cow-buffalo, know what is the government's new plan Published on: 24 June 2023, 04:37 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News