घर में, क्लब में, पार्टी में लोगों को व्हिस्की पीते हुए बहुत बार देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी भैंसे को व्हिस्की के मज़े लेते हुए देखा है? हरियाणा का एक भैंसा ऐसा है, जिसके ठाठ किसी नवाब से कम नहीं
ये है हरियाणा का सबसे मंहगा भैंसा सुल्तान, सबसे मंहगा इसलिए क्योंकि सुल्तान की कीमत 21 करोड़ रुपये है और ये व्हिस्की पी कर अपनी शामें रंगीन करता है. चौंकिए मत, हम बिल्कुल सच कह रहे हैं. 6 फ़ीट की हाइट और 1 टन के वज़न वाला सुल्तान अबतक कई प्रतियोगिताएं जीत चुका है, साथ ही इसका मालिक हर साल इसका स्पर्म बेच कर 1 करोड़ रुपये कमाता है.
इस भैंसा को हर रोज अलग-अलग ब्रांड का स्कॉच दिया जाता है. भैंसा का मंगलवार को ड्राई डे होता है, यानी इस दिन वह शराब नहीं पीता है. रविवार को टीचर्स, सोमवार को ब्लैक डॉग, बुधवार को 100 पाइपर, गुरुवार को बेलेनटाइन, शनिवार को ब्लेक लेबल या शिवास रिगल पीता है.
इस भैंसा के मालिक राम नरेश बेनिवाल बूढ़ाखेड़ा गांव में रहते हैं. उन्होंने बताया कि सुल्तान का वजन 1700 किलो है. यह भैंसा सुल्तान मुर्राह नस्ल का है. सुल्तान छह फीट से ज्यादा ऊंचा है. उनका दावा है कि यह भैंसा दुनिया में सबसे ऊंचा है. भारत में हुए कई एनिमल कॉन्टेस्ट में सुल्तान विनर रह चुका है. इस नस्ल के उनके पास 17-18 भैंसे हैं.
विदेशी ने लगाई 21 करोड़ कीमत
पिछले साल राजस्थान में लगने वाले पुष्कर मेले में एक विदेशी ने सुल्तान भैंसा की कीमत 21 करोड़ रुपए लगाई थी, लेकिन राम नरेश ने इसे बेचने से मना कर दिया था. उनका कहना है कि वे इस भैंसा को अपने बेटे की तरह पालते हैं, इसलिए वे इसे नहीं बेच सकते हैं.
सुल्तान हर महीने कमाता है 3.90 लाख
राम नरेश का दावा है कि सुल्तान भैंस हर महीने 3.90 रुपए कमामा है. सुल्तान सालभर में 30 हजार सीमेन की डोज देता है जो 300 रुपए प्रति डोज बिकती है. सुल्तान से सप्ताह में दो बार सीमेन निकाला जाता है. इस हिसाब से वह सालाना 90 लाख रुपए कमाकर अपने मालिक को दे देता है. इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं में ईनाम स्वरूप भी काफी रुपए कमाता है. उन्होंने बताया कि 5 साल पहले रोहतक से 2 लाख 40 हजार में खरीदा था.
सुल्तान की खुराक सुनकर चौंक जाएंगे
भैंसा सुल्तान को रोजाना 10 किलो दाना और इतना ही दूध दिया जाता है. रोजाना करीब 35 किलो हरा और सूखा चारा दिया जाता है. सुल्तान सेब और गाजर भी खाता है. सर्दियों में 15 किलो सेब और गर्मियों में 20 किलो गाजर खिलाया जाता है. उनका कहना है कि यह भैंसा रोजाना करीब 2500 रुपए का चारा खा जाता है.
Share your comments