1. Home
  2. पशुपालन

छिपकली पालन से एक रात में 5 हजार तक की कमाई, जानें कैसे डरावना जीव बन रहा है आय का बेहतरीन स्रोत?

Lizard Farming: थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया में छिपकली पालन से लोग लाखों की कमाई कर रहे हैं. टोकाय गेको जैसी प्रजातियां औषधीय गुणों और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी कीमतों पर बिकती हैं. छिपकलियों को पकड़ने और पालने का तरीका, उनके उपयोग और इससे होने वाली कमाई के बारे में जानें.

मोहित नागर
मोहित नागर
lizard farming profit
छिपकली पालन से एक रात में 5 हजार तक की कमाई (Picture Credit - wondersoffarming__c (Instagram))

Gecko Farming: अधिकतर घरों में अक्सर छिपकलियां देखने को मिलती हैं. ये भले ही कोई नुकसान नहीं पहुंचातीं हो, लेकिन कई लोगों को असहज जरूर कर देती हैं. ऐसे में ज्यादातार लोग इन्हें घर से भगाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ ऐसे देश भी जहां छिपकलियों को पाला जाता है. यहां हैडलैंप और हाथों में मोटी लकड़ी लेकर रात के वक्त कुछ लोग निकलते हैं और घरों में जाकर छिपकलियां पकड़ते हैं. इससे इन लोगों का घर चलता है और अच्छी खासी कमाई करते हैं.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, छिपकली पालन (Chipkali Palan) कैसे किया जाता है और इससे कितनी कमाई होती है?

इन देशों में होता है छिपकली पालन

खासतौर पर थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे देशों में छिपकलियों का पालन बड़े स्तर पर किया जाता है. छिपकली पालन में सबसे अधिक टोकाय गेको (Tokay Gecko) नामक प्रजाति की छिपकलियों को पाला जाता है. इस प्रजाति की छिपकलियां औषधीय गुणों के लिए पहचानी जाती है. इन्हें कुछ लोग जंगलों, गांवों और पुराने घरों में जाकर पकड़ते हैं.

ये भी पढ़ें: इन 3 पक्षियों के साथ शुरू करें पोल्ट्री फार्मिंग, कुछ ही दिनों में दोगुनी होगी कमाई!

कैसे पकड़ते है छिपकलियां?

छिपकलियां पकड़ने के लिए यहां के लोगों के पास लगभग 2 मीटर लंबी लकड़ी होती है, जिसकी नोक पर गोंद लगा होता है. ये लोग रात के वक्त इस लकड़ी का इस्तेमाल करते हैं. जब छिपकली लकड़ी की नोक से चिपक जाती है, तो उसे सावधानी से हटाकर एक बक्से में डाल देते हैं और एक ही रात में करीब 400 से 450 छिपकलियां पकड़ लेते हैं. इसके अलावा, बारिश के मौसम में छिपकलियों की संख्या बढ़ जाती है, क्योंकि ये जीव मच्छरों का शिकार करने के लिए बढ़ी संख्या में आते हैं. इससे छिपकली पकड़ने वालों के लिए काम और भी आसान हो जाता है. पकड़ी गई छिपकलियों को सुरक्षित स्थान पर रखा जाता है और इनके लिए खास तरह का वातावरण तैयार किया जाता है. छिपकलियों को स्वस्थ रखने के लिए सही आहार और देखभाल दी जाती है.

एक रात में 5 हजार की कमाई

छिपकली पालन का बिजनेस इन लोगों के लिए एक अच्छा खासा आय का साधन बन चुका है और इसके जरिए वे अपनी जिंदगी को बेहतर बना रहे हैं. स्थानीय स्तर पर लोग छिपकलियां को पकड़कर एक रात में ही लगभग 2000 से 5000 रुपये तक की कमाई कर लेते हैं. जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक दुर्लभ छिपकली को बेचने पर 50 हजार से लेकर 1 लाख या उससे अधिक की कमाई कर लेते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, टोकाय गेको जैसी दुर्लभ प्रजातियों की छिपकलियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी कीमतों पर बिकती हैं. इस प्रजाती की एक छिपकली की कीमत हजारों से लेकर लाखों रुपये तक में हो सकती है.

छिपकलियों का उपयोग

छिपकलियां पारंपरिक चिकित्सा और अन्य उद्योगों में कई महत्वपूर्ण उपयोगों के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है. इसके अलावा, चीन की मेडिकल इंडस्ट्री में छिपकलियां का विशेष स्थान है. यहां इनका औषधियों में उपयोग किया जाता है, जो अस्थमा, गठिया और त्वचा रोगों के उपचार में मददगार मानी जाती हैं. इनकी त्वचा और अन्य अंगों का उपयोग औषधि बनाने में किया जाता है, जिससे विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज किया जाता है. वहीं, कुछ देशों में छिपकलियों का उपयोग भोजन के रूप में भी किया जाता है. इन्हें प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों का अच्छा स्रोत माना जाता है और विभिन्न व्यंजन तैयार किए जाते हैं.

English Summary: lizard farming profit and earning tips for gecko farm chipkali palan kaise kare Published on: 25 November 2024, 02:33 IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News