1. Home
  2. पशुपालन

ब्रॉयलर मुर्गीपालन की पूरी जानकारी, कम समय में अच्छी आय

आजकल हर कोई अपनी हेल्थ को फिट रखना चाहता है. इसके लिए वह अंडे और मीट का सेवन करता है. इसके उत्पादन की मांग को लेकर कई लोग मुर्गी पालन करते है, लेकिन मुर्गी फार्म या पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों का काफी ध्यान रखता होता है, ताकि मुर्गी से मीट और अंडे अच्छे प्राप्त हो सके और बाजार में पैसा भी ठीक कमा सके. मुर्गी पालन दो वजह से किया जाता है:

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
benedfit
Poultry Farming

आजकल हर कोई अपनी हेल्थ को फिट रखना चाहता है. इसके लिए वह अंडे और मीट का सेवन करता है. इसके उत्पादन की मांग को लेकर कई लोग मुर्गी पालन करते है, लेकिन मुर्गी फार्म या पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों का काफी ध्यान रखता होता है, ताकि मुर्गी से मीट और अंडे अच्छे प्राप्त हो सके और बाजार में पैसा भी ठीक कमा सके. मुर्गी पालन दो वजह से किया जाता है.

ब्रीडिंग(Breeding)- पोल्ट्री को मीट के लिए रखा जाता है.   
लेयरिंग (Layering) - पोल्ट्री को अंडो के लिए रखा जाता है.

इस लेख में ब्रॉयलर मुर्गीपालन की जानकारी देंगे. जिससे मीट का उत्पादन किया जाता है. ब्रॉयलर मुर्गीपालन यानि मुर्गे का उत्पादन अण्डा उत्पादन से लाभकारी माना जाता है, क्योंकि इसमें इस मुर्गीपालन में चूज़े 40-45 दिनों में तैयार हो जाते हैं, ये खास किस्म के मुर्गे होते हैं जिनकी शरीरिक बढ़त बहुत तेजी से होती है. ब्रॉयलर मुर्गीपालन व्यवसाय को छोटे स्तर पर किया जा सकता है. ब्रॉयलर मुर्गीपालन में चूजों का चुनाव प्रमुख है. इस दौरान चुस्त, फुर्तीले, चमकदार आंखों वाले तथा समान आकार के चूजे उत्तम होते हैं. ध्यान रखें कि पक्षियों के वजन में ज्यादा अन्तर न हो, क्योंकि इसका आमदनी पर पड़ता है.

मुर्गीपालन के लिए आवास की व्यवस्था (Housing for poultry)

पिंजरा सिस्टम (Cage system)

अगर झुंड में मुर्गीपालन कर रहे है, तो लगभग 0.25 वर्ग फीट प्रति चूजा स्थान होना चाहिए और बढ़वार की स्थिति में आधा वर्ग फीट प्रति ब्रायलर चूजे के लिए स्थान होना चाहिए.

डीप लिटर सिस्टम (Deep litter system)

इसमें फर्श पर पालन किया जाता है. इसमें ब्रूडिंग स्थिति में प्रति ब्रायलर चूज़े का स्थान लगभग 0.50 वर्ग फीट होना चाहिए और बढ़वार की स्थिति में लगभग 1.00 वर्ग फीट होना चाहिए.

मुर्गीपालन के लिए तापमान का प्रबंधन (Temperature Management for poultry farming)

तापमान का असर चूजों की बढ़वार पर बुरा प्रभाव डालता है. जिससे चूज़े असहजता के कारण अजीब तरह की गतिविधियां करने लगते हैं. गर्मी के मौसम में बाड़े में कूलर की व्यवस्था ज़रूर कर दें.

ब्रॉयलर मुर्गी के लिए  पोषक आहार (Nutrition Diet for broiler chicken)

ब्रॉयलर मुर्गी को भर पेट खिलाएं, जिससे वे तेजी से बढ़ सके. बता दें कि ब्रायलर चूजे अंडे देने वाली मुर्गी की तुलना में काफी तेजी से बढ़ते हैं. इनके लिए दो प्रकार के आहार का इस्तेमाल कर सकते है.

स्टार्टर आहार (Starter Diet)

बाड़े में रखने के चार सप्ताह में ब्रायलर को स्टार्टर आहार दिया जाता है, जिसमें करीब 23 फीसदी प्रोटीन और करीब 3000 कैलोरी उर्जा होती है. इससे पक्षियों का वजन और मांसपेशियों का तेजी से विकास करती है.

फिनिशर आहार (Finisher Diet)

करीब चार सप्ताह के बाद से फिनिशर आहार देना चाहिए. इसमें ऊर्जा की मात्रा में तो कोई परिवर्तन नहीं होता है, लेकिन प्रोटीन की मात्रा घट जाती है.

English Summary: Knowledge of broiler poultry, good income in a short time Published on: 10 December 2019, 05:40 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News