1. Home
  2. पशुपालन

जानिए ‘गणना-2012’ की तुलना में पशुधन आबादी मौजूदा वक्त में कितनी प्रतिशत है ?

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने हाल ही में 20वीं पशुधन गणना रिपोर्ट जारी कर दी है. यह गणना न केवल नीति निर्माताओं, बल्कि कृषि विशेषज्ञों, व्यापारियों, उद्यमियों, डेयरी उद्योग और आम जनता के लिए भी लाभप्रद साबित होगी. इस रिपोर्ट से कुछ ऐसे अहम निष्कर्ष उभर कर सामने आए हैं जो पशुओं की विभिन्न नस्लों की कुल संख्या के साथ-साथ पिछली गणना से इसकी तुलना को भी प्रतिबिंबित करते हैं.

मनीशा शर्मा
मनीशा शर्मा

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने हाल ही में 20वीं पशुधन गणना रिपोर्ट जारी कर दी है. यह गणना न केवल नीति निर्माताओं, बल्कि कृषि विशेषज्ञों, व्यापारियों, उद्यमियों, डेयरी उद्योग और आम जनता के लिए भी लाभप्रद साबित होगी. इस रिपोर्ट से कुछ ऐसे अहम निष्कर्ष उभर कर सामने आए हैं जो पशुओं की विभिन्न नस्लों की कुल संख्या के साथ-साथ पिछली गणना से इसकी तुलना को भी प्रतिबिंबित करते हैं.

20वीं पशुधन गणना के महत्वपूर्ण निष्कर्ष निम्नलिखित हैं :

देश में कुल पशुधन आबादी 535.78 मिलियन है जो पशुधन गणना- 2012 की तुलना में 4.6 प्रतिशत अधिक है.

कुल गोजातीय आबादी (मवेशी, भैंस, मिथुन एवं याक) वर्ष 2019 में 302.79 मिलियन आंकी गई जो पिछली गणना की तुलना में लगभग 1 प्रतिशत अधिक है.

देश में मवेशी की कुल संख्याग वर्ष 2019 में 192.49 मिलियन है जो पिछली गणना की तुलना में 0.8 प्रतिशत ज्या‍दा है.

मादा मवेशी (गायों की कुल संख्याा) 145.12 मिलियन आंकी गई है जो पिछली गणना (2012) की तुलना में 18.0 प्रतिशत अधिक है.

विदेशी/संकर नस्ल और स्व‍देशी//अवर्गीय मवेशी की कुल संख्या देश में क्रमश: 50.42 मिलियन और 142.11 मिलियन है.

स्वेदेशी/अवर्गीय मादा मवेशी की कुल संख्या/ वर्ष 2019 में पिछली गणना की तुलना में 10 प्रतिशत बढ़ गई है.

विदेशी/संकर नस्ल वाली मवेशी की कुल संख्या वर्ष 2019 में पिछली गणना की तुलना में 26.9 प्रतिशत बढ़ गई है.

स्वेदेशी/अवर्गीय मवेशी की कुल संख्या पिछली गणना की तुलना में 6 प्रतिशत कम हो गई है. हालांकि, 2012-2019 के दौरान स्व्देशी/अवर्गीय मवेशी की कुल संख्या में कमी की गति 2007-12 के लगभग 9 प्रतिशत की तुलना में अपेक्षाकृत काफी कम है.

देश में भैंसों की कुल संख्या 109.85 मिलियन है जो पिछली गणना की तुलना में लगभग 1.0 प्रतिशत अधिक है.

गायों और भैंसों में कुल दुधारू पशुओं की संख्या9 125.34 मिलियन है जो पिछली गणना की तुलना में 6.0 प्रतिशत अधिक है.

देश में भेड़ की कुल संख्या वर्ष 2019 में 74.26 मिलियन है जो पिछली गणना की तुलना में 14.1 प्रतिशत ज्यादा है.

देश में बकरी की कुल संख्या वर्ष 2019 में 148.88 मिलियन है जो पिछली गणना की तुलना में 10.1 प्रतिशत अधिक है.

वर्तमान गणना में देश में सुअर की कुल संख्या 9.06 मिलियन आंकी गई है जो पिछली गणना की तुलना में 12.03 प्रतिशत कम है.

मिथुन, याक, घोड़े, टट्टू, खच्चर, गधे, ऊंट सहित अन्य पशुधन आपस में मिलकर कुल पशुधन में लगभग 0.23 प्रतिशत का योगदान करते हैं और उनकी कुल संख्याच 1.24 मिलियन है.

देश में कुल पोल्ट्री संख्या वर्ष 2019 में 851.81 मिलियन आंकी गई है जो 16.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है.

देश में घरों के आंगन में पोल्ट्री की कुल संख्या् 317.07 मिलियन आंकी गई है जो पिछली गणना की तुलना में लगभग 46 प्रतिशत ज्यासदा है.

देश में वाणिज्यिक पोल्ट्री की कुल संख्याख 534.74 मिलियन है जो पिछली गणना की तुलना में 4.5 प्रतिशत अधिक है.

English Summary: Know what percentage of livestock population at present compared to 'Census-2012'? Published on: 19 October 2019, 05:21 IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News