1. Home
  2. पशुपालन

पशुओं की नस्ल सुधार के लिये सरकार ने उठाये ठोस कदम, कृत्रिम गर्भदान की कीमत 1000 रुपए से घटाकर किए 300 रुपए

देश में पशुओं की नस्ल सुधार पर काम चल रहा है. इसके मद्देनज़र देशभर के लगभग सभी राज्यों में तरह-तरह की योजनाएं चल रही है. जिनमें से एक राज्य पंजाब भी है. दरअसल पंजाब सरकार ने पशु पालकों की आय बढ़ाने, पशुओं की नस्ल सुधारने और दूध उत्पादन बढ़ाने के लिये ठोस कदम उठाते हुए कृत्रिम गर्भदान की पर्ची फीस में लगभग 4 गुना कटौती है.

विवेक कुमार राय
विवेक कुमार राय
buffalo breeds

देश में पशुओं की नस्ल सुधार पर काम चल रहा है. इसके मद्देनज़र देशभर के लगभग सभी राज्यों में तरह-तरह की योजनाएं चल रही है. जिनमें से एक राज्य पंजाब भी है. दरअसल पंजाब सरकार ने पशु पालकों की आय बढ़ाने, पशुओं की नस्ल सुधारने और दूध उत्पादन बढ़ाने के लिये ठोस कदम उठाते हुए कृत्रिम गर्भदान की पर्ची फीस में लगभग 4 गुना कटौती है.

पंजाब के पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने सोमवार यानी 20 जनवरी को बताया कि पशुपालन विभाग की तरफ से भैंसों, गायों की नस्ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भधान के लिए इम्पोर्ट किये जाने वाले सैक्स्ड सीमन के साथ ए.आई. की कीमत 1000 रुपए से घटाकर 300 रुपए कर दी गई है. इसके साथ ही इम्पोर्टड एच.एफ/जर्सी सीमन के साथ ए.आई. की फीस 200 रुपए से घटाकर 50 रुपए, ई.टी.टी बुल के सीमन के साथ ए.आई. की कीमत 150 रुपए से 35 रुपए और जनरल सीमन के साथ ए.आई. की कीमत 75 रुपए से घटाकर 25 रुपए की गई है.

breeds of buffalos

उन्होंने आगे कहा नये रेट राज्य भर में लागू हो गए हैं जिससे पशु पालकों को हर साल करीब 10 करोड़ रुपए से अधिक की राहत मिलेगी. मंत्री ने बताया कि पशुओं की नस्ल सुधारने और दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिये भारत सरकार की मुहिम ‘नेशनल ए.आई. प्रोग्राम’  के तहत हर जिले के 300 गाँवों के 20 हजार पशुओं में मुफ़्त कृत्रिम गर्भदान की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 7 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से भारत सरकार के सहयोग से राज्य के पशुओं को मुख-खुर और बरुसलोसिस की बीमारी से मुकम्मल रोकथाम के लिए नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम को लागू किया जा रहा है और इस प्रोग्राम अधीन राज्य के समूचे पशूधन को मुख-खुर और बरुसीलोसस की बीमारी का मुफ़्त टीकाकरण किया जाना है. इस पर 5.45 करोड़ रुपए की राशि ख़र्च की जायेगी.

English Summary: Government took concrete steps to improve the breed of animals, reduced the price of artificial insemination from Rs 1000 to Rs 300 Published on: 28 January 2020, 05:32 IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News