Golu 2 Buffalo: बिहार के पटना में तीन दिवसीय डेयरी एंड कैटल एक्सपो में हरियाणा का भैंसा गोलू-2 मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. एक्सपो में इस बेहतरीन भैंसा को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आए. सोशल मीडिया पर भी गोलू-2 भैंसा ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हुई है. इस भैंसे को जिस भी पशु प्रदर्शनी व मेले में ले जाया जाता है, तो यह भैंसा वह काफी सुर्खियों को बटोरता है. इस भैंसे के साथ हर कोई फोटो खिंचवाना चाहता है. मेले में कोई इसके दाम की चर्चा करता हैं और कोई इसके शरीर की बात करते हैं. दरअसल, गोलू-2 भैंसा पानीपत के रहने वाले किसान नरेंद्र सिंह का है. जिन्हें इस भैंसे के लिए कई अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं.
बता दें कि गोलू-2 भैंसा मुर्रा नस्ल का है, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये तक है. ऐसे में आइए आज मुर्रा नस्ल के गोलू-2 भैंसा/ Golu-2 buffalo of Murrah breed के बारे में विस्तार से जानते हैं-
मुर्रा नस्ल का गोलू-2 भैंसा क्यों है इतना मशहूर
हरियाणा का भैंसा गोलू-2 साढ़े 5 फीट ऊंचा, 14 फ़ुट लम्बा और क़रीब डेढ़ टन तक इसका वजन है. यह भैंसा मुर्रा नस्ल का है. किसान नरेंद्र सिंह बताते हैं कि इस भैंसे के दादा का नाम गोलू-1 था. गोलू-2 के पिता को उन्होंने हरियाणा सरकार को नस्ल सुधार के लिए दे दिया था. गोलू-2 के पिता का नाम पीसी-483 है. मेले में मुख्य आकर्षण बने भैंसे की मां रोजाना 26 किलो दूध देती है.
बता दें कि सिर्फ़ इस भैंसे का नहीं बल्कि इसके भाइयों के नाम भी काफी दिलचस्प हैं. गोलू-2 के भाइयों के नाम सुल्तान, शहंशाह, सूरज और युवराज है. इसमें से युवराज की मौत हो चुकी है.
किसान नरेंद्र सिंह के मुताबिक़, गोलू-2 के सीमन से वह अब तक क़रीब 20 लाख रुपये कमा चुके हैं. वहीं, गोलू-2 भैंस की क़ीमत 10 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. हालांकि नरेंद्र सिंह कहते हैं कि गोलू-2 उनके लिए अनमोल है और वो इसको नहीं बेचेंगे.
ये भी पढ़ें: ये हैं गाय की टॉप-पांच नस्लें, दूध से भर देती हैं बाल्टी, जानें- पहचान और विशेषताएं
गोलू-2 का दिनचर्या का आहार
भैंसा गोलू-2 को रोजाना 30 किलोग्राम सूखा हरा चारा, 7 किलो चना-गेहूं और 50 ग्राम मिनरल मिक्चर खाने को दिया जाता है. साथ ही इसे आठ किलो गुड़ और फल आदि आहार में दिए जाते हैं. इसके अलावा गोलू-2 रोजाना लगभग 8-10 लीटर तक दूध पीता है. इस भैंसे की हर दिन सरसों के तेल से अच्छे से मालिश की जाती है.
Share your comments