1. Home
  2. पशुपालन

Animal Husbandry: आपके पेट्स के लिए घातक हो सकती है दिवाली, इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो जान पर बन सकता है खतरा

Animal Husbandry: दिवाली पर लोग खूब पटाखे फोड़ते हैं, जिससे काफी शोर शराबा होता है. लेकिन, यही शोर शराबा आपके पेट्स के लिए घातक साबित हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि, पटाखों की तेज आवाज से पालतू जानवरों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगी, नहीं तो उनकी जान को खतरा भी हो सकता है.

बृजेश  चौहान
बृजेश चौहान
आपके पेट्स के लिए घातक हो सकती है दिवाली. (Image Source: Pixabay)
आपके पेट्स के लिए घातक हो सकती है दिवाली. (Image Source: Pixabay)

Animal Husbandry: दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही पालतू जानवरों की समस्या शुरू हो जाती है. खासकर कुत्तों और मवेशियों से जुड़ी परेशानियां थोड़ी बढ़ जाती हैं. ऐसा माना जाता है कि कुत्ते शोर से डरते हैं. कुत्ते आतिशबाजी या तेज आवाज से बचने के लिए तेजी से भागते हैं या भयभीत हो जाते हैं और कहीं जाकर छिप जाते हैं, जिससे उनके कानों तक आवाज नहीं पहुंच सके. इसका असर उन लोगों पर भी पड़ता है जो डॉग लवर हैं और जिन्होंने घर पर पालतू कुत्ते पाल रखे हैं. अपने पालतू कुत्तों की इस परेशानी से वे भी चिंतत हो उठते हैं. ऐसे में पशुचिकित्सक सलाह देते हैं की दिवाली के दौरान पालतू जानवरों के आसपास पटाखे न फोड़े. इससे उनकी जान को भी खतरा हो सकता है.

बढ़ जाती है दिल की धड़कन 

पशुचिकित्सक डॉ वी.के सिंह ने बताया कि दिवाली के दौरान अकसर देखने को मिलता है की लोग पालतू जानवरों को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं, जो सही नहीं है. उनके आसपास पटाखे फोड़ने से उनकी जान पर भी खतरा बन सकता है. डॉ वी.के सिंह ने बताया कि अगर हम कुत्तों की बात करें तो वे शोर से बहुत डरते हैं. कुत्ते की सुनने की क्षमता इंसानों से 20 गुना बेहतर होती है. ऐसे में तेज आवाज सुनने पर कुत्ते को कई समस्याएं हो सकती हैं. जैसे लगातार तेज आवाज सुनने के बाद कुत्ता हांफने और कांपने लगता है. वह इधर उधर भागने लगता है.उसकी दिल की धड़कन बढ़ जाती है.

ऐसे करें अपने कुत्तों का बचाव

पशुचिकित्सक डॉ. वीके सिंह ने बताया कि कुत्तों के कान बहुत संवेदनशील होते हैं.अत्यधिक शोर या आतिशबाजी की आवाज से बचने के लिए आप कुत्ते के कानों में कॉटन बॉल डाल सकते हैं. इससे उन्हें निश्चित तौर पर राहत मिलेगी. इसके अलावा अपने कुत्तों को यथासंभव कम शोर वाले स्थान पर रखें. उन्होंने बताया कि तेज आवाज और शोर से बचने के लिए बाजार में कुछ दवाइयां और स्प्रे भी उपलब्ध हैं, लेकिन वह उतने कारगर नहीं हैं.

डॉग लवर करते हैं ये घरेलू उपाय

अपने कुत्तों की सुरक्षा के लिए कई डॉग लवर कुछ घरेलू उपाय भी करते हैं. कुत्तों तक पटाखों की आवाज न पहुंचे और उन्हें परेशानी न हो इसके लिए वे उन्हें किसी शांत जगह पर लेकर चले जाते हैं. इसके अलावा वे उन्हें घर के किसी शांत स्थान पर रख देते हैं. कई डॉग लवर तो कुत्तों के कानों पर कपड़ा ही बांध देते हैं. हालांकि, ये तो सिर्फ पालतू कुत्तों के केस में होता है. बात अगर आवारा कुत्तों की करें तो ऐसी स्थिति में वे अपना स्थान बदल देते हैं. इसलिए दिवाली पर आवारा कुत्ते कहीं गायब हो जाते हैं. ऐसे में इस बात का ध्यान रखें की आप दिवाली तो मनाएं, लेकिन उससे किसी को नुकसान न पहुंचाएं. किसी भी जानवर या पक्षी के पास पटाखा न फोड़ें और खासकर कुत्तों को निशाना न बनाएं.

English Summary: Diwali can be fatal for your pets if these things are not taken care of then life can be in danger Dogs scared from fireworks Published on: 10 November 2023, 01:50 IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News