1. Home
  2. पशुपालन

Cattle Health Monitor: इस एक डिवाइस से पशुओं के सभी रोगों का चलेगा पता, पढ़ें पूरी जानकारी

अगर आप भी पशुओं में होने वाले रोग से परेशान रहते हैं, तो यह लेख आपके लिए हैं. दरअसल, जल्द ही बाजार में पशुओं का एक बेहतरीन डिवाइस की लॉन्चिंग की जाने वाली हैं.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Cattle Health Monitor
Cattle Health Monitor

आज के इस आधुनिक समय में फसल से लेकर पशुओं तक के स्वास्थ्य की जांच के लिए कई तरह के बेहतरीन उत्पादन आ गए हैं. जिसके इस्तेमाल से एक बार में ही पशुओं से जुड़ी हर एक तरह की बीमारी व रोगों का पता सरलता से चल जाएगा.

आज हम पशुओं के लिए ऐसे आधुनिक तकनीक से बने एक डिवाइस को लेकर आए हैं, जो पशुओं के जबड़े में लगाकर उसकी सभी बीमारियों के बारे में मिनटों में आप जान सकेंगे. दरअसल, जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं, वह कैटल हेल्थ मॉनिटर डिवाइस (Cattle Health Monitor Device) है जिसे सीडैक कोलकाता में तैयार किया गया है.

कैसे काम करता है यह डिवाइस

इस डिवाइस को बस अपने पशु के जबड़े (Animal Jaws) में लगाना हैं और फिर पशु में किसी भी तरह के रोग होने से पहले एक SMS के जरिए आपको उस बीमारी के बारे में सूचित कर देगा. ताकि आप समय पर इसका इलाज कर पाएं या फिर उसे अपने पशु में फैलने से रोक सकें. जानकारी के लिए बता दें कि यह डिवाइस 24 घंटे अपना काम करता है.

कैसे देता है यह पशु की जानकारी

यह डिवाइस एक ऐप के जरिए आपको अपने पशु की हर एक हरकत की अपडेट देता रहेगा. पशु के जबड़े में लगे इस डिवाइस का संपर्क आपके फोन में होगा. जो हर एक सीजन के मुताबिक और रोग की जानकारी पहले से ही आपको देता जाएगा.

बनारस में होगा लॉन्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बेहतरीन डिवाइस को अभी भारतीय बाजार में नहीं उतारा गया है. इसके लिए आपको अभी कुछ दिन इंतजार करना होगा. अनुमान है कि यह डिवाइस किसान भाइयों को इस महीने के अंत तक मिल जाएगा. बताया जा रहा है कि यह बनारस में लॉन्च होगा.

ये भी पढ़ें: साइलेज चारे से पशुओं के दूध की क्षमता में होगी बढ़ोतरी, इस मात्रा में खिलाएं

यह डिवाइस मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया गया है. यह भी बताया जा रहा है कि इसे बनारस में लॉन्च करने से पहले करीब डेढ़ सौ से भी कहीं अधिक पशुओं पर प्रयोग करके देखा गया है कि यह पशुओं व किसानों के लिए सुरक्षित है कि नहीं.

English Summary: Cattle Health Monitor This one device will detect all the diseases of animals Published on: 05 September 2023, 04:39 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News