1. Home
  2. पशुपालन

Goat Breeds Photo Story: इन 5 नस्ल की बकरी को पालकर कमा सकते हैं मोटा मुनाफा

पशुपालन के बिजनेस में आज भी बकरी पालन भारत ही नहीं विश्व में भी प्रथम स्थान पर है. तो आइए आज हम इस लेख में बकरियों की 5 उन्नत नस्लों के बारे में जानते हैं...

KJ Staff
KJ Staff
जमुनापारी बकरी की नस्ल
जमुनापारी बकरी की नस्ल

जमुनापारी बकरी की नस्ल को बिजनेस के लिए बेहद ही उत्तम माना जाता है, क्योंकि यह कम चारे में भी अधिक दूध देती है. यह हर रोज लगभग 2 से 3 लीटर तक दूध देती है. बाजार में इस नस्ल की बकरी की अधिक मांग होती है.

क्योंकि इसे दूध और मांस में अधिक प्रोटीन पाया जाता है. इस नस्ल की बकरी की कीमत बाजार में लगभग 10 से 15 हजार रुपए तक होती है.

बीटल बकरी की नस्ल
बीटल बकरी की नस्ल

बीटल नस्ल (beetle breed)

बीटल नस्ल की बकरी को पशुपालक दूध और मांस के लिए पालते हैं. यह बकरी भी प्रतिदिन 2 से 3 लीटर तक दूध देती है. इसकी कीमत भी बाजार में लगभग 10 से 15 हजार रुपए तक है.

सिरोही नस्ल की बकरी
सिरोही नस्ल की बकरी

सिरोही नस्ल (Sirohi Breed)

सिरोही नस्ल की बकरी को पशुपालक सबसे अधिक पालते हैं, क्योंकि यह बकरी बहुत ही तेजी से बढ़ती है और बाजार में इसके मांस की सबसे अधिक मांग होती है. साथ ही इसमें दूध की क्षमता में सबसे अधिक होती है. इस नस्ल की बकरी को आप अनाज खिलाकर भी आसानी से पाल सकते हैं.

उस्मानाबादी नस्ल की बकरी
उस्मानाबादी नस्ल की बकरी

उस्मानाबादी नस्ल (Osmanabadi breed)

इस नस्ली को पशुपालक भाई मांस व्यवसाय के लिए पालते हैं, क्योंकि उस्मानाबादी नस्ल की बकरी में दूध की क्षमता बहुत कम होती है, लेकिन इसके मांस में सबसे अधिक प्रोटीन पाया जाता है. इसलिए इसका बाजार में सबसे महंगा बिकता है. बाजार में उस्मानाबादी नस्ल की एक बकरी की कीमत 12 से 15 हजार रुपए तक है.

बरबरी नस्ल की बकरी
बरबरी नस्ल की बकरी

बरबरी नस्ल (Barbari breed)

इस नस्ल को आप आसानी से कहीं भी पाल सकते हैं. इसके लिए कुछ अधिक आपको करने की जरूरत नहीं होती है. बरबरी नस्ल की बकरी का मांस बहुत अच्छा होता है और दूध की मात्रा भी काफी अच्छी होती है. भारतीय बाजार में बरबरी नस्ल बकरी की कीमत लगभग 10 से 15 हजार रुपए तक होती है.

English Summary: By keeping these 5 breeds of goat, you can earn more profit in no time Published on: 10 March 2022, 11:18 IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News