अगर आप भी पशु से अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कई तरह की खास बातों का ध्यान रखना होता है जैसे की इसके खान-पान, रहन-सहन व स्वास्थ्य आदि. लेकिन इन सब चीजों में सबसे खास पशुओं का संतुलित आहार (Animal Feed) होता है, जिसके सेवन से वह जल्दी विकसित होते हैं और साथ ही कई तरह की बीमारियों से भी लड़ने में सक्षम बनते हैं.
अगर आप पशुपालन करते हैं, तो आपको संतुलित आहार खाने में देना आवश्यक है. तो आइए आज के इस लेख में हम पशुओं के संतुलित आहार के बारे में थोड़ा विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं.
क्यों खिलाना चाहिए पशुओं को संतुलित आहार
-
वैसे तो पशुओं को संतुलित आहार खिलाने से कई तरह के फायदे देखने को मिलते हैं. जैसे कि-
-
दूध उत्पादन की क्षमता में बढ़ोतरी
-
इसे खाने से पशुओं का पाचन प्रक्रिया सुधरेगा और साथ ही अंदर से शरीर मजबूत बनेगा.
-
आज कल फैल रही घातक बीमारियों से भी पशु लड़ने में सक्षम बनेगा.
-
संतुलित आहार खाने से मादा पशु हर साल एक स्वस्थ बछड़े को जन्म देने में सक्षम होती है.
पशुओं का संतुलित आहार
पशुओं के लिए संतुलित आहार में कई तरह के पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं, जैसे कि प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, खनिज-लवण और कई खास विटामिन जिनकी मात्रा अच्छी होती है.
संतुलित आहार बनाने की प्रक्रिया (Process of Making a Balanced Diet)
पशुओं का संतुलित आहार आप अपने घर पर सरलता से बना सकते हैं, इसके लिए आपको अधिक कुछ करने की भी जरूरत नहीं है. सबसे पहले आपको हरी घास एवं सूखे चारे को लेना है, जो सरलता से आपको कहीं पर भी मिल जाएगा.
फिर आपको इसे तैयार करने के लिए लगभग 25 से 35 प्रतिशत खली, 25 से 35 प्रतिशत मोटे अनाज, 10 से 30 प्रतिशत भूसी या चोकर के साथ 2 प्रतिशत साधारण नमक आदि को अच्छे से मिलाएं.
आप चाहे तो किसी भी अच्छी कंपनी का पशु आहार (Animal Food) इसमें मिला सकते हैं. ताकि यह और भी अधिक पशु को फायदे दे. लेकिन ध्यान रहे कि इसकी मात्रा अधिक नहीं होनी चाहिए.
नोट: जब हमें इस संदर्भ में एक पशुपालन भाई से बात की तो उनका कहना है कि अगर इस तरह के संतुलित आहार से आपके पशु में किसी भी तरह के साइड इफेक्ट दिखाई देता हैं, तो इस आहार को आप हर दिन अपने पशु को खाने को न दें.
Share your comments