1. Home
  2. पशुपालन

SBI पशुपालन लोन की सुविधा पशुपालक ऐसे करें प्राप्त

अगर आप पशुपालन का व्यवसाय (Animal Husbandry Business) करना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं हैं, तो SBI की यह सुविधा आपके लिए हैं. इस लेख में जानें पूरी जानकारी क्या है...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
SBI पशुपालन लोन
SBI पशुपालन लोन

SBI Pashupalan Loan: भारतीय किसानों के लिए कृषि के बाद पशुपालन सबसे अच्छा व्यवसाय है, जिसमें डेयरी फार्म, मछली पालन, बकरी पालन जैसे कई व्यवसाय शामिल हैं. इन सभी बिजनेस को शुरू करके किसान हर महीने हजारों-लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं. देखा जाए तो इसी के चलते आज पढ़े-लिखे युवा इन व्यवसाय को अपना रहे हैं.

अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं हैं, तो घबराएं नहीं आज हम आपके लिए ऐसी जानकारी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपना खुद का पशुपालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर विभिन्न योजनाएं लाती रहती हैं, ताकि हमारे किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सकें और कृषि व्यवसाय के साथ-साथ पशुपालन व्यवसाय शुरू करके अपनी आय दोगुनी कर सकें. इसी कड़ी में देश के बैंक भी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं. बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI से पशुपालन के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध करवा रही है. तो आइए जानते हैं कि यह लोन कैसे लें.

एसबीआई पशुपालन ऋण क्या है?

भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कई तरह के बेहतरीन लोन जैसे कि- पर्सनल लोन, होम लोन आदि उपलब्ध कराता है. लेकिन इसके अलावा SBI  पशुधन लोन की भी सुविधा अपने ग्राहकों को देता है. ताकि युवाओं को पशुधन व्यवसाय (Livestock Business) शुरू करने में कोई परेशानी न आए. मिली जानकारी के मुताबिक, एसबीआई अपने ग्राहकों को पशुपालन लोन (Animal Husbandry loan) दो तरह से देता है. जो कुछ इस प्रकार से हैं.

  • पहले, पशुधन और मछली पालन के लिए केसीसी ऋण.

  • दूसरा, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से संबंधित कृषि ऋण.

एसबीआई पशुपालन ऋण का लाभ

यदि आप पशुपालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो पशुपालन से जुड़ी गतिविधियों जैसे डेयरी फार्मिंग, पोल्ट्री लेयर फार्मिंग,  भेड़ पालन,  बकरी पालन,  मुर्गी पालन, खरगोश पालन और अन्य पशु संबंधी गतिविधियों के लिए भारतीय स्टेट बैंक से लोन लिया जा सकता है. पशुपालन कार्य से जुड़े सभी कामों को पूरा करने के लिए लगभग दो लाख रुपए तक की ऋण सीमा निर्धारित की गई है.

ऐसे करें आवेदन प्रक्रिया

यदि किसान पशुपालन व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसे कहीं भटकने की जरूरत नहीं है. इसके लिए उसे बस भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank) से संपर्क करना होगा. वहां मौजूद बैंक मैनेजर आपको पशुपालन के लिए लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी देंगे और आपसे जरूरी दस्तावेज लेंगे. उसके बाद नियम एवं शर्तें और दस्तावेज सही होने पर बैंक प्रबंधक द्वारा आपको भारतीय स्टेट बैंक पशुधन ऋण की सुविधा दी जाएगी.

ऋण के लिए मानदंड

SBI  पशुधन लोन के लिए आपको भारत नागरिक होना अनिवार्य है.

इसके अलावा आवेदक की उम्र 18 से अधिक और 70 वर्ष से कम होनी चाहिए.

ध्यान रहे कि यदि आवेदक पहले से ही पशुपालन उद्योग या मत्स्य उद्योग में काम कर रहा है, तो केवल उसे ही एसबीआई पशुपालन ऋण के लिए पात्र माना जाएगा.

यह लोग पाने के लिए आपका बैंक सिविल स्कोर कम नहीं होना चाहिए और साथ ही किसी भी बैंक से डिफॉल्टर घोषित नहीं होना चाहिए.

अगर आप SBI से पशुधन का लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला भी लंबित नहीं होना चाहिए.

आवेदन

दो पासपोर्ट साइज फोटो

सरकारी आईडी प्रूफ जैसे कि- पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट इनमें से कोई एक

निवास प्रमाण पत्र

पशुपालन / बकरी पालन / सूअर पालन / डेयरी / मुर्गी पालन / मछली पालन जैसी गतिविधियों का प्रमाण पत्र

कम से कम 6 महीने में सकल अर्जित आय का प्रमाण

यदि कोई व्यक्ति किसी बिजनेस में पार्टनर है तो उसके पास पार्टनरशिप डीड और दस्तावेज भी होना चाहिए.

English Summary: Animal husbandry can get the facility of SBI animal husbandry loan like this Published on: 07 August 2023, 04:05 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News