केंद्र सरकार महिलाओं के हित के लिए कई योजनाएं चलाती है.इन्हीं में से एक महिलाओं के लिए सबसे महत्वकांक्षी योजना लागू की गई है, जो कि विधवा पेंशन योजना है,लेकिन अभी भी कई महिलाओं को इसे लेकर संदेह रहता है कि क्या सारी विधवा महिलाओं को ये पेंशन दी जाती है.
इसके तहत सरकार महिलाओं को हर महीने कितना राशि देती है. तो यहां हम आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी आसान भाषा में देने जा रहे हैं.
किन महिलाओं को मिलता है इसका फायदा?( Which women get the benefit?)
- इस योजना का लाभ उन्हीं विधवा महिलाओं को मिलेगा, जो गरीबी रेखा से नीचे आती हैं.
- विधवा पेंशन योजना का लाभ वही महिलाएं उठा सकती हैं, जो पहले से सरकार की किसी दूसरी पेंशन योजना का लाभ नहीं उठा रहीं हो.
- अगर कोई महिला पहले से ही किसी सरकारी पेंशन योजना का लाभ उठा रही है, तो ऐसे में उन महिलाओं को इसकी राशि नहीं दी जाएगी.
- इसके अलावा आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए.
अगर आप अपने या अपने किसी जान-पहचान वालों के लिए इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो बता दें कि विधवा पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली पेंशन हर राज्य में अलग अलग रखी गई हैं. यानि हर राज्य में इस स्किम के तहत दिए जाने वाले पैसे अलग-अलग होते हैं. तो चलिए जानते है कि आपके राज्य में इस योजना के तहत कितनी राशि दी जाती है.
ये भी पढ़ें:केंद्र सरकार इस योजना में दे रही 90% का अनुदान, अब किसानों की होगी चांदी-चांदी!
राज्य के अनुसार बदलती है राशि(Amount varies by state)
हरियाणा: इस योजना के तहत हर महीने विधवा महिलाओं को पेंशन के तौर पर 2 हजार 250 रुपए देती है. हां ये ध्यान रहे कि इस सुविधा का लाभ केवल वही महिलाएं उठा सकती हैं, जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम हो.
उत्तर प्रदेश: इस योजना के तहत राज्य में विधवाओं को हर महीने 300 रुपये मिलते हैं. ये राशि सीधे खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर की जाती है.
दिल्ली: इस योजना के तहत 2 हजार 500 रुपये प्रति तिमाही दी जाती हैं.
महाराष्ट्र: इस पेंशन योजना के तहत हर महीने 900 रुपये महिलाओं को दिए जाते हैं.
गुजरात: इस विधवा पेंशन के तहत 1250 रुपये हर महीने महिलाओं को मिलते हैं.
उत्तराखंड: हर महीने महीलाओं को 1200 रुपए की राशि उत्तराखंड विधवा पेंशन के तहत दी जाती है.
राजस्थान: यहां विधवा महीलाओं को हर महीने पेंशन के तौर पर 750 रुपये दिए जाते हैं.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज(Documents required for application)
- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
- पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- एक्टिव मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- निवास प्रमाण पत्र