UP Gopalak Yojana: बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अनोखी स्कीम की शुरुआत की है, जिससे राज्य के युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके और वह अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें. बता दें कि योगी सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए गोपालक योजना (Gopalak Yojana) को शुरू किया है. इस योजना के तहत प्रदेश के युवा अपना खुद का डेयरी फार्म खोल सकते हैं. इस कार्य के लिए राज्य सरकार की तरफ से युवाओं को 9 लाख रुपए तक लोन की सुविधा प्राप्त होगी. लेकिन सरकार की यह योजना सभी युवाओं के लिए नहीं हैं.
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार की गोपालक योजना में राज्य के वहीं युवा आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास कम से कम 5 या फिर इसे अधिक पशु हैं. ऐसे में आइए सरकार की इस योजना के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं. ताकि युवा सरलता से आवेदन कर पाएं.
इन पशुओं पर मिलेगी लोन की सुविधा
गोपालक योजना में गाय-भैंस यानी की दुधारू पशुओं को शामिल किया गया है. अगर आप पशु पालक हैं और आपके पास पशुशाला भी है, तो ऐसे में भी आप इस योजना से लोन का लाभ उठा सकते हैं. लेकिन इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रहे कि आवेदक की आय सालाना 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
गोपालक योजना का लाभ पाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
इस योजना का लाभ सिर्फ प्रदेश के युवाओं को ही मिलेगा. यानी की पशुपालक को UP का स्थाई निवासी होना बेहद जरूरी है.
इस योजना का लाभ के लिए पशुपालक के पास कम से कम 5 पशु होने चाहिए.
आवेदन की आय सालाना 1 लाख से कम होनी चाहिए.
आवेदक के पास ऐसा पशु भी होना चाहिए, जो पशु मेले से खरीदा गया हो.
योजना के लिए जरूरी कागजात
आधार कार्ड
पहचान पत्र
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आधार से लिंक मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो आदि.
ऐसे करें गोपालक योजना में आवेदन?
योगी सरकार की गोपालक योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करना होगा. जहां से आपको इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा.
फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को विस्तार से भरकर और अपने सभी जरूरी कागजातों की फोटो कॉपी अटैच करें.
इसके बाद आपके फॉर्म की जांच चिकित्सा अधिकारी के द्वारा की जाएगी.
अगर सरकार की शर्तों के मुताबिक आपके सभी कागजात सही रहें, तो आपको कुछ ही दिनों में गोपालक योजना से लोन की सुविधा प्राप्त हो जाएगी.
Share your comments