1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

फलों और सब्जियों की खेती करने पर सरकार दे रही है 50 प्रतिशत तक सब्सिडी, जानें कैसे उठाएं लाभ

Subsidy on Commercial Horticulture: बागवानी किसानों को सरकार के द्वारा फल और सब्जियों की खेती करने पर करीब 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है. यह सब्सिडी राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के तहत दी जा रही है. यहां जानें कैसे उठाएं इस सुविधा का लाभ...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
फलों और सब्जियों की खेती पर मिलेगी 50% सब्सिडी (सांकेतिक तस्वीर)
फलों और सब्जियों की खेती पर मिलेगी 50% सब्सिडी (सांकेतिक तस्वीर)

Subsidy on Horticulture Crops: बागवानी किसानों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप बागवानी कर अपनी आय को बढ़ाना चाहते हैं, तो सरकार के द्वारा शुरू की गई बागवानी फसलों पर सब्सिडी का लाभ उठाकर इनकम बढ़ा सकते हैं. दरअसल, भारत सरकार के द्वारा किसानों को फलों और सब्जियों की खेती/Cultivation of Fruits and Vegetables करने पर करीब 50 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है. ताकि वह अच्छी पैदावार के साथ-साथ अपनी आर्थिक स्थिति को भी सही कर सके.

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड/ National Horticulture Board के द्वारा बागवानी के अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न तरह की सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है. आइए इसके बारे में विस्तार से यहां जानते हैं...

बागवानी के इन क्षेत्रों में मिलेगी 50% सब्सिडी

  • संरक्षित क्षेत्र में खेती पर लगभग 50 प्रतिशत सब्सिडी पॉलीहाउस, ग्रीनहाउस या शेडनेट में शिमलामिर्च, टमाटर, खीरा या कुछ खास किस्म के फूलों की खेती आदि पर दी जा रही है.

  • ओपन फिल्ड में खेती पर करीब 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है. इसमें अमरूद, आम आंवला के ओपन फिल्ड शामिल है.

  • कोल्ड स्टोरेज पर भी 35 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसमें कोल्ड स्टोरेज एवं पोस्ट हार्वेस्ट कंपोर्नेंट्स जैसे की पैक हाउस, पेनिंग राइपनिंग चैम्बर्स, रेफ्रिजरेटेड व्हीकल आदि शामिल है.

  • इसके अलावा मशरूम की खेती पर भी लगभग 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है.

ऐसे करें योजना के लिए आवेदन ?

  • अगर आप भी बागवानी फसलों की खेती करते हैं और आप सरकार के द्वारा दी जाने वाली बागवानी की फसलें और बागवानी के अलग-अलग क्षेत्रों में दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

  • इसके बाद commercial बागवानी सब्सिडी के विकल्प पर क्लिक करें.

  • आवेदन के दौरान पुछी गई सभी जानकारी को विस्तार से दर्ज कर और सभी जानकारी सही पाने के बाद किसान को सरकार की तरफ से सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा.

English Summary: Up to 50 percent subsidy on cultivation of fruits and vegetables crops Published on: 30 July 2024, 01:00 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News