कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लगे लॉकडाउन के मद्देनजर हाल ही में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से किसानों और मजदूरों को राहत देने हेतु कई योजनाएं लागू की गई है. उन्हीं योजनाओं में से एक योजना फ्री राशन का वितरण भी है. हालांकि इस योजना का लाभ लेने में कई तरह की दिक्कतें भी आ रही हैं. दरअसल लॉकडाउन के दौरान राशन कार्ड से तमाम लोगों के नाम काट दिए गए हैं. इसके चलते लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है. लोगों इसके लिए कार्यालयों पर भटकने के अलावा कार्यालय का घेराव भी कर रहें है. इसके अलावा कॉल करके अपना शिकायत भी दर्ज कराने की कोशिश कर रहे है. लेकिन कुछ लोगों की ही शिकायत दर्ज करके उसका समाधान निकाला जा रहा है. कुछ राशनकार्ड धारक ऐसे भी हैं जिनका बिना किसी सूचना के ही नाम काट दिया गया है. अब वो अपना नाम राशन कार्ड सूची में दर्ज कराने के लिए इधर- उधर भटक रहे है. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं और आप यूपी के रहने वाले है तो आप इसी पूरी खबर को जरूर पढ़ें.
राशन कार्ड के लिए ऑफ़लाइन आवेदन (Offline application for ration card)
उत्तरप्रदेश राशन कार्ड के लिए आवेदन आप निम्न स्टेप को फॉलो करके कर सकते हैं-
1.सबसे पहले उत्तरप्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग आधिकारिक पोर्टल पर जायें
वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें http://164.100.181.16/ssdgsap/PdfForms/form%20of%20new%20ration%20card.pdf
2.आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को भरें.
3.आवेदन फॉर्म भरने के बाद भरे हुए राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यालय में जमा करायें. ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो फॉर्म को तहसील कार्यालय में जमा करें.
4.आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद पावती पर्ची लें.
5. कुछ दिनों पावती पर्ची को लेकर अपने राशन विक्रेता के पास जायें, राशन विक्रेता के पास आपका राशन कार्ड आ जायेगा.
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें (How to fill online application form for Uttar Pradesh Ration Card)
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह काम आप घर बैठे नहीं कर पाएंगे. ऑनलाइन आवेदन सुविधा अभी तक कॉमन सर्विस सेंटरों में ही उपलब्ध है.
राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (Process of online application for ration card)
सबसे पहले नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर का पता लगाएं. इसके लिए https://locator.csccloud.in/ का इस्तेमाल करें. एड्रेस पता चलने पर सभी जरुरी दस्तावेज़ लेकर जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें.
राशन कार्ड आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required for ration card application)
-
वोटर आई कार्ड
-
बैंक पासबुक
-
परिवार के सदस्यों की तस्वीर
-
आधार कार्ड (परिवार के सभी सदस्यों का)
-
उत्तर प्रदेश का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
-
आय प्रमाण पत्र और आय विवरण
उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारकों के लिए महत्वपूर्ण लिंक (एन.एफ.एस.ए.) (Important link for Uttar Pradesh's ration card holders (NFSA)
राशन कार्ड सूची - https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/NFSASearch.aspx
राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम- https://nfsa.up.gov.in/food/mangaccount/login.aspx
एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची- https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx
सप्लाई चेन प्रबंधन प्रणाली- https://scm.up.gov.in/Food/MangAccount/login.aspx
शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर: 1800-1800-150 एवं 1967
Share your comments