हमारे देश में कोई इंसान भूखा ना सोये इसलिए केंद्र सरकार कोई ना कोई योजना लाती रहती है, जिसमें से एक अंत्योदय अन्न योजना है. भारत में अंत्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Yojana) साल 2000 से लागू की गयी थी. तो आइये इस सरकरी योजना से जुड़ी हर एक जानकारी देते हैं.
क्या है AAY और इसका उद्देश्य (What is AAY and its purpose)
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public distribution system) की योजनाओं में से एक है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना (Ensuring food security) और भूख मुक्त भारत (Hunger Free India) बनाना है. AAY योजना के तहत सभी लाभार्थियों को सब्सिडी प्रक्रिया में दैनिक जरूरतों के लिए भोजन और अन्य महत्वपूर्ण वस्तुएं मिलती हैं.
अंत्योदय अन्न योजना की विशेषताएं (Features of Antyodaya Anna Yojana)
खाद्यान्न लागत (Food cost)
एएवाई योजना के तहत गेहूं 3 रुपये प्रति किलो और चावल 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दिया जाता है. पात्र परिवार को प्रति माह 35 किलो चावल मिलता है. AAY परिवार 1 किलो चीनी 18.50 रुपये प्रति किलो की दर से राशन की दुकान से खरीद सकते हैं.
विशेष राशन कार्ड (Special ration card)
भारत की केंद्र और राज्य सरकार AAY योजना के लिए लाभार्थी की पहचान कर रही है. एक बार सरकार की पहचान हो जाने के बाद, AAY परिवार को अलग- अलग रंग का राशन कार्ड प्रदान किया जाता है. उदाहरण के लिए केरल में एएवाई परिवार को पीला कार्ड दिया जाता है और तेलंगाना में एएवाई परिवारों द्वारा गुलाबी राशन कार्ड का उपयोग किया जाता है.
अंत्योदय अन्न योजना के लिए पात्रता (Eligibility for Antyodaya Anna Yojana)
-
गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवार के सदस्य इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
-
जिन निम्न परिवारों की 15000 रुपये की वार्षिक आय हो वो इसके पात्र हैं.
-
छोटे, भूमिहीन खेतिहर मजदूर और सीमांत किसान भी इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं.
-
मलिन बस्तियों में रहने वाले लोग, फुटपाथों पर फल व फूल बेचने वाले, निर्माण श्रमिक इस लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं.
-
विकलांग व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
-
60 वर्ष की विधवाएं और वरिष्ठ नागरिक जो एक परिवार का नेतृत्व कर रहे हैं वो आवेदन कर सकते हैं.
-
ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में आदिवासी परिवार इस योजना के लिए पात्र हैं.
आवश्यक दस्तावेज़ (Required Documents)
-
बीपीएल (BPL) प्रमाणपत्र
-
आय प्रमाण पत्र
-
विलोपन प्रमाण पत्र या शपथ पत्र जिसमें कहा गया हो कि आवेदक के पास पहले से कोई राशन कार्ड नहीं है.
अंत्योदय अन्न योजना के लिए आवेदन (How to Apply for Antyodaya Anna Yojana)
ग्रामीण क्षेत्र में पात्र लाभार्थी को AAY लागू करने के लिए संबंधित ग्राम सभा से संपर्क करने की आवश्यकता है. इस योजना के तहत एएवाई परिवारों की पहचान राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा की जाती है. लाभार्थियों की पहचान राज्य के भीतर बीपीएल परिवारों की संख्या में से की जाती है. शहरी क्षेत्र के मामले में, आवेदक को शहरी विकास विभाग का दौरा करना होगा.
ऑनलाइन अंत्योदय अन्न योजना आवेदन पत्र 2022 (Online Antyodaya Anna Yojana Application Form 2022)
-
चरण 1- अंत्योदय अन्न योजना की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://services.india.gov.in पर जाएं.
-
चरण 2- होमपेज पर, एनएफएसए मेनू के तहत विकल्प राशन कार्ड "नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करें" पर क्लिक करें.
-
चरण 3- राज्य / केंद्र शासित प्रदेश खाद्य पोर्टल पृष्ठ स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
-
चरण 4- अपने इच्छित राज्य पर क्लिक करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
-
चरण 5- आवेदन को अंतिम रूप से जमा करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
Share your comments