भारत में अगर किसानों की बात करें तो ये हमेसा हमारे देश का गौरव रहे हैं. और देश के अन्नदाता के रूप में हमारे और हमारी सरकार के लिए यह महत्वपूर्ण अंग है. इसी के चलते उनके कल्याण की देखभाल करना सरकार का सर्वोत्तम फर्ज रहा है. इसी सिलसिले में सरकार इनके लिए योजनाएं लाती रहती है.
यदि वो इन पांच सरकारी योजनाओं (Top Government Schemes) को अपना लें तो उनकी गरीबी और दुःख खत्म हो सकता है. तो आइए इन योजनाओं पर एक नज़र डालते हैं जो भारत सरकार ने हाल के वर्षों में हमारे किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की हैं.
प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना (Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana):
-
छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक सामाजिक और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह स्कीम कारगर है.
-
साथ ही जिनके पास बुढ़ापे के लिए बहुत कम या कोई बचत नहीं है और आजीविका के नुकसान की स्थिति में समर्थन की जरुरत है वो इसका लाभ उठा सकते हैं.
-
प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना (Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana) के तहत किसानों को वृद्धावस्था पेंशन प्रदान होती है.
-
60 वर्ष की आयु तक पहुंचने पर योग्य छोटे और सीमांत किसानों को न्यूनतम निश्चित पेंशन मिलती है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi):
-
केंद्र सरकार ने देश भर के सभी किसान परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक नई केंद्रीय क्षेत्र योजना, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) शुरू की, जिससे उन्हें कृषि और संबद्ध गतिविधियों के साथ-साथ घरेलू आवश्यकताओं से जुड़े खर्चों को कवर करने का मौका मिल सके.
-
इस योजना के तहत 6000/- प्रति वर्ष किसानों के परिवारों को तीन मासिक भुगतान में दिए जाते है और बहुत से किसान इसका लाभ उठा रहे हैं.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PradhanMantrirFasalBimaYojana):
-
प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) नामक एक फसल बीमा योजना को खरीफ 2016 सीजन में शुरू किया गया था.
-
इसका लक्ष्य जोखिम कम करने के लिए फसलों को अधिक बीमा कवरेज प्रदान करना था.
-
किसानों से न्यूनतम प्रीमियम योगदान के साथ, यह प्रणाली कुछ परिस्थितियों में फसल के बाद के जोखिमों सहित कृषि चक्र के सभी चरणों के लिए बीमा कवरेज प्रदान करती है.
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana):
-
इसका उद्देश्य इनपुट लागत को कम करते हुए और उत्पादन में सुधार करते हुए पानी की दक्षता को अधिकतम करना है.
-
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Pradhan Mantri Krishi Sinchai Scheme) "प्रति बूंद, अधिक फसल" का उद्देश्य लेकर सिंचाई प्रौद्योगिकियों, जैसे ड्रिप और स्प्रे सिंचाई प्रणाली का उपयोग करके खेत स्तर पर जल उपयोग दक्षता को बढ़ावा देना है.
-
2019-20 और 2020-21 के दौरान, परियोजना के तहत कुल 20.39 लाख हेक्टेयर को कवर किया गया, जिसमें लगभग 16 लाख किसान सूक्ष्म सिंचाई का लाभ उठा रहे हैं.
e-NAM
-
यह किसानों को एक पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया है.
-
18 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में 1000 मार्केटप्लेस पहले ही E-NAM प्लेटफॉर्म से जुड़ चुके हैं.
-
इस साल काफी लोगों का व्यापार e-NAM प्लेटफॉर्म पर दर्ज किया गया है और किसानों ने इसको रोजमर्रे में चलाना शुरू कर दिया है.
-
इस प्लेटफार्म से किसानों को बहुत ही आसानी हो गयी है.
Share your comments