मोदी सरकारी की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) को शुरू हुए पूरे 22 महीने हो गए हैं. इस योजना के तहत हर किसान को सालाना 6 हजार रुपए की नगद सहायता दी जाती है. अब इस योजना में कई बड़े बदलाव कर दिए गए हैं, ताकि किसानों को 6 हजार रुपए की सहायता से अधिक का लाभ हो पाए. किसान इसके जरिए पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC-kisan Credit Card) भी ले सकते हैं. बता दें कि इस योजना के जरिए ही आत्मनिर्भर भारत के तहत 1.5 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं. इनके खर्च की सीमा 1.35 लाख करोड़ रुपए होती है.
कृषि मंत्रालय के मुताबिक...
किसानों के लिए कुल 2 लाख करोड़ रुपए तक की खर्च सीमा के 2.5 करोड़ केसीसी जारी किए जाएंगे, ताकि पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थियों को केसीसी का लाभ भी मिलने लगे. इसके तरह किसानों को खेती के लिए 3 लाख रुपए तक का कर्ज आसानी मिल जाता है. ये कर्ज 4 प्रतिशत की दर से दिया जाता है, तो आइए आपको इसके महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में बताते हैं.
किसान खुद देख सकते हैं स्टेटस
अगर आपने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है और आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) में पैसा नहीं आया है, तो ऐसो में बैंक अकांउट का स्टेटस जानना बहुत सरल हो गया है. इसके लिए आपको पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) पर जाना होगा और अपना आधार, मोबाइल और बैंक खाता नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आप अपने स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं.
किसान खुद कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
अब इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अधिकारियों के पास नहीं जाना पड़ता है, क्योंकि किसान खुद योजना के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस योजना का मकसद है कि सभी किसानों को योजना से जोड़ा जा सके. चाना है.
फसल बीमा योजना
पहले केसीस लेने वाले किसानों को फसल बीमा स्कीम (PMFBY) में भी शामिल होना पड़ता था, लेकिन अब अगर किसानों के लिए फसल बीमा को स्वैच्छिक बना दिया गया है.
सभी किसान उठा सकते हैं लाभ
यह योजना साल 2018 में शुरू की गई थी, तब यह योजना केवल लघु और सीमांत किसानों के लिए ही थी. मगर लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया था कि अगर मोदी सरकार दोबारा सत्ता आती है, तो सभी 14.5 करोड़ किसानों को लाभ मिल पाएगा. इसके तहत अब देश का हर छोटा-बड़ा किसान इस योजना का लाभ उठा सकता है..
मानधन योजना का ले सकते हैं लाभ
अगर कोई किसान पीएम किसान योजना का लाभ ले रहा है और वह पीएम किसान मानधन योजना में भी जुड़ना चाहता है, तो इसके लिए उसे किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं देना होगा. इस योजना के तहत 3 हजार रुपए प्रति माह की पेंशन दी जाती है. इस योजना का अंशदान सीधे पीएम किसान स्कीम से कट जाता है. किसान को सीधे अपनी जेब से पैसा नहीं देना पड़ता है.
Share your comments