केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश में बिजली की समस्या से जूझ रहे इलाकों को ध्यान में रखते हुए किसान उर्जा सुरक्षा और उत्थान महाअभियान (कुसुम) योजना शुरू की है. इस योजना के अंतर्गत देशभर में सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी डीजल/बिजली के पंप को सोलर ऊर्जा से चलाने की योजना है. गौरतलब है कि कुसुम योजना (Kusum Yojana) के पहले चरण में किसानों के सिर्फ उन सिंचाई पंप को शामिल किया जाएगा जो अभी डीजल से चल रहे हैं. सरकार के एक अनुमान के मुताबिक इस तरह के 17.5 लाख सिंचाई पंप को सौर ऊर्जा से चलाने की व्यवस्था की जाएगी. इससे डीजल की खपत और कच्चे तेल के आयात पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.
कुसुम योजना के लाभ
बिजली की बचत होगी.
खेतों को सिंचाई करने वाले पंप सौर ऊर्जा से चलेंगे किसानों की खेती में बढ़ावा होगा.
गरीब किसान भी सिंचाई करते हुए अपने खेतों में अच्छी फसल पैदा कर सकेंगे.
इस तरह के 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाने की व्यवस्था की जाएगी.
इससे डीजल की खपत कम होगी.
यह योजना किसानों को दो तरह से फायदा पहुंचाएगी.
एक तो उन्हें मुफ्त में सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी.
इस योजना से मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होगा.
कुसुम योजना की मुख्य बातें
सौर ऊर्जा उपकरण स्थापित करने के लिए किसानों को केवल 10% राशि का भुगतान करना होगा.
केंद्र सरकार किसानों को बैंक खाते में सब्सिडी की रकम देगी.
सौर ऊर्जा के लिए प्लांट बंजर भूमि पर लगाये जायेंगे.
कुसुम योजना में बैंक किसानों को लोन के रूप में 30% रकम देंगे.
सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप की कुल लागत का 60% रकम देगी.
कुसुम पंप वितरण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
कुसुम पंप वितरण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन निम्न प्रकार से किया जा सकता है-
सर्वप्रथम आवेदन के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://kusum.online/ पर जाना होगा.
उसके बाद होम पेज पर आवेदन करने के लिए क्लिक करना होगा.
अब आपको कुसुम योजना का फॉर्म दिखाई देगा.
आवेदनकर्ता को इस फॉर्म में अपनी सही जानकारी भरनी होगी, जैसे कि अपने निजी जानकारी:– मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
ऑनलाइन आवेदन कंपलीट होने पर आपको कुसुम योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा. 6. अब कुसुम सोलर योजना के अंतर्गत भारी फॉर्म को सबमिट कर दीजिए.
आवेदन पूरी तरह से पूर्ण हो चुका है.
कुसुम योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप https://mnre.gov.in/# पर विजिट कर सकते हैं.
Share your comments