1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Pashu Kisan Credit Yojana : पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ, आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और बनवाने का तरीका

अगर आप एक पशुपालक है और पशु पालन करते हैं तो सरकार की पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना आपके बहुत काम आ सकती है. अगर आप गाय का पालन करना चाहते हैं तो सरकार के द्वारा ₹40000 और अगर आप भैंस का पालन करना चाहते हैं तो सरकार के द्वारा ₹60000 आपको दिए जाएंगे. हालांकि सरकार के द्वारा एक किसान को अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक दिए जा सकते हैं. ऐसे में आइये pashu Kisan credit card scheme के बारे में अच्छे से जानते है-

विवेक कुमार राय
विवेक कुमार राय
Animal Husbandry
Animal Husbandry

अगर आप एक पशुपालक है और पशु पालन करते हैं तो सरकार की पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना आपके बहुत काम आ सकती है. अगर आप गाय का पालन करना चाहते हैं तो सरकार के द्वारा ₹40000 और अगर आप भैंस का पालन करना चाहते हैं तो सरकार के द्वारा ₹60000 आपको दिए जाएंगे. हालांकि सरकार के द्वारा एक किसान को अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक दिए जा सकते हैं. ऐसे में आइये  pashu Kisan credit card scheme के बारे में अच्छे से जानते है-

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऐसे किसानों को लाभ देना है जो या तो पैसे की आर्थिक कमजोरी के कारण अपने पशुओं को बेच देते हैं या फिर पशु बीमार पड़ जाते हैं तो पैसे की कमी के कारण वह उनका इलाज नहीं करवा पाते हैं. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर इन किसानों को सरकार के द्वारा मदद की जाएगी. Pashu Kisan Credit Card Scheme के तहत अगर कोई भी किसान गाय का पालन करता है तो उन्हें 40783 रुपये प्रति गाय और अगर भैंस का पालन करता है तो उन्हें 60249 रुपये प्रति भैंस pashu Kisan credit card के तहत दिए जाएंगे.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ (Benefits of Pashu Kisan Credit Card Scheme)

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना से किसानों के निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं-

किसान अगर गाय का पालन करता है तो उसे  40783 रुपये प्रति गाय लोन के रूप में दिया जाएगा.

अगर किसान भैंस का पालन करता है तो उसे 60249 रुपये प्रति भैंस दिया जाएगा.

अगर किसान के द्वारा बकरी का पालन किया जाता है तो उसे  4000 रुपये दिए जाएंगे.

क्या है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (What is Pashu Kisan Credit Card Scheme) 

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तरह ही है जैसे किसान क्रेडिट कार्ड योजना  के अंतर्गत किसानों को जमीन के ऊपर लोन बहुत कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराए जाते थे. इसी प्रकार से पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को लोन पशुओं को पालने के लिए बहुत कम ब्याज दरों पर दिए जाते हैं. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान को जो भी लोन मिलता है उसे वह किस्तों में चुकाना होता है. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान लोन प्रति पशु के हिसाब से ले सकते हैं. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान को जो भी रकम मिलती है वह रकम किसानों को अगले वर्ष 4% ब्याज दर के साथ लौटानी होती है. योजना के तहत राशि लौटाने की अवधि 1 वर्ष के लिए तभी से शुरू होती है जब किसानों को इस योजना के तहत पहली किस्त की रकम मिलती है .

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें? (How to apply for Pashu Kisan Credit Card?)

अगर आपने Kisan credit card (KCC) बनवाने के लिए आवेदन किया होगा तो आपको pashu Kisan credit card बनवाने में काफी ज्यादा समस्या नहीं होगी. दोनों योजना लगभग समान ही है pashu Kisan credit card scheme पशु के लिए चलाया जाता है

जबकि Kisan credit card scheme(KCC) के तहत आप को जमीन के ऊपर लोन दी जाती हैं दोनों योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज भी लगभग समान ही हैं और आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी तरह से समान ही है.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? (How to get Pashu Kisan Credit Card?) 

पशु किसान क्रेडिट कार्ड आप ऑफलाइन बैंक के माध्यम से ही बनवा सकते हैं इसके लिए आपको बैंक में जाकर पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म लेना होगा फॉर्म भरनी होगी और फॉर्म में आपको KYC के डॉक्यूमेंट भी लगाने होंगे. KYC केवाईसी डाक्यूमेंट्स के तौर पर आधार कार्ड का इस्तेमाल अनिवार्य है और इसके साथ आपको वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड जैसे दस्तावेज भी लगा सकते हैं .

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents Required for Pashu Kisan Credit Card)

आधार कार्ड

पहचान पत्र के तौर पर (पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, मतदाता पहचान पत्र)

अगर किसान के लिए आवेदन की जाती है तो किसान रजिस्ट्रेशन की प्रति कॉपी

बैंक अपने हिसाब से भी दस्तावेज की मांग कर सकता है.

English Summary: Pashu Kisan Credit Yojana: benefits of pashu Kisan credit card scheme, application process, required documents Published on: 18 January 2020, 03:29 IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News