Pump Set Subsidy: किसानों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए राजस्थान सरकार ने खेतों में पंप सेट लगवाने के लिए सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवा रही है. राज्य सरकार की तरफ से पंप सेट पर सब्सिडी पीएम कुसुम योजना/ PM Kusum Yojana के तहत दी जा रही है. बता दें कि इस योजना के तहत सिर्फ राज्य के 1400 किसानों के खेतों में ही सोलर पंप सेट/Solar Pump Set लगेंगे. ताकि वह अपनी फसलों की सिंचाई/ Irrigation of Crops सरलता से कर सकें और इसके लिए वह बिजली पर भी निर्भर न रहे.
सोचने की बात यह है कि वह कौन-कौन से किसान होंगे. तो घबराएं नहीं आइये इसके बारे में विस्तार से यहां जानते हैं कि राज्य के किन किसानों को खेत में सोलर पंप लगवाने के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाएगी.
सोलर पंप सेट के लिए 60% सब्सिडी
राज्य सरकार की तरफ से किसानों को सौर ऊर्जा पंप सेट लगवाने के लिए करीब 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. लेकिन यह सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही किसानों को प्राप्त होगी. सरकार की इस सुविधा का लाभ राज्य के छोटे व आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को दिया जा रहा है. साथ ही जिन किसानों ने पीएम कुसुम योजना में पहले से ही आवेदन किया है, उन्हें इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी.
कितने HP के सोलर पंप पर मिलेगी सुविधा
मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य के किसानों को फसल की सिंचाई सुचारू रूप से करने के लिए 3 hp, 5 hp और 7.5 hp और 10 hp के सोलर पंप सेट पर यह सुविधा दी जा रही है. बता दें कि इन सभी पंप सेट को लगाने के लिए किसानों को बिजली पर निर्भर नहीं रहना होगा. क्योंकि ये सभी सोलर ऊर्जा से चलने वाले पंप सेट है.
पंप सेट पर 45 हजार रुपये तक अनुदान
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति और जनजाति किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए योजना के तहत सोलर पंप सेट लगवाने पर लगभग 45,000 रुपये तक का अनुदान दिया जाता है. ताकि उनके ऊपर आर्थिक बोझ कम हो सके.
सोलर पंप सेट लगवाने के लिए ऐसे करें आवेदन?
अगर आप अपने खेत में सोलर पंप सेट लगवाने पर सब्सिडी की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जल्द ही पीएम कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
Share your comments