1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Solar Pump Yojana: : मिल रहा 60 % सब्सिडी पर Solar Pump, जानिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

भारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ इसकी आधी आबादी अभी भी अपनी आय के प्राथमिक स्रोत के रूप में कृषि पर निर्भर है. हालांकि, इस तथ्य के बावजूद, किसान की आधी आबादी अभी भी गरीबी, मौसम की चुनौतियों और पानी की कमी से लड़ रही है. इन समस्याओं को देखते हुए, केंद्र सरकार ने सौर पंपों के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों में खेत की भूमि से पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम किसान उर्जा सुरक्षा evemUtthan महाभियान योजना शुरू की है

विवेक कुमार राय
विवेक कुमार राय
solar

भारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ इसकी आधी आबादी अभी भी अपनी आय के प्राथमिक स्रोत के रूप में कृषि पर निर्भर है. हालांकि, इस तथ्य के बावजूद, किसान की आधी आबादी अभी भी गरीबी, मौसम की चुनौतियों और पानी की कमी से लड़ रही है. इन समस्याओं को देखते हुए, केंद्र सरकार ने सौर पंपों के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों में खेत की भूमि से पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम किसान उर्जा सुरक्षा evemUtthan महाभियान योजना शुरू की है. साथ ही, राज्य सरकारों द्वारा किसानों को और अधिक राहत प्रदान करने के लिए सौर पंप योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. किसानों को उनकी कृषि भूमि के लिए सोलर पंप खरीदने पर ज्यादा मात्रा में सब्सिडी मिलेगी, जिससे किसानों को हर साल होने वाली आधी समस्याओं को कम किया जा सकता है.

Solar pump

मध्य प्रदेश सौर पंप योजना

मध्य प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सौर पंप योजना (मुख्‍यमंत्री सौर पंप योजना) पूरे जोश के साथ शुरू हो गई है. इसके तहत किसानों को विशेष अनुदान देकर सौर पंप सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा. अगले तीन साल में 2 लाख सोलर पंप लगाने का लक्ष्य है. जिसमें से अब तक लगभग 14 हजार 250 सोलर पंप लगाए जा चुके हैं. राज्य कृषि अधिकारी का कहना है कि सोलर पंप प्लांट का इस्तेमाल केवल सिंचाई के लिए किया जाएगा और इसे किराए पर नहीं दिया जा सकता और न ही बेचा जा सकता है.

किसानों को 10 प्रतिशत खर्च करना होगा

सोलर पंप योजना के तहत किसानों को सस्ते दर पर सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके तहत किसानों को केवल 10 प्रतिशत खर्च करना होगा.जबकि 60 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा दी जाएगी. शेष 30 प्रतिशत बैंकों द्वारा दिया जाएगा.

1. नवीन आवेदन के लिए पोर्टल cmsolarpump.mp.gov.in  को ओपन करें.

pump

2. यहां नवीन आवेदन करें पर क्लिक कर प्रक्रिया प्रारंभ करें.जिससे निम्नानुसार स्क्रीन प्राप्त होगी.

CM yojana

3. यहां पर किसान  का मोबाइल नंबर जिससे पंजीकरण करना हो, दर्ज करें.एप्ली‍केशन मोबाइल पर OTP भेजकर सही नंबर की जांच करेगा.OTP सत्यापन के उपरांत किसान की सामान्य जानकारी दर्ज की जानी होगी.

solar

4. एक बार सामान्य जानकारी भरने के उपरांत आपको निम्नानुसार स्क्रीन प्राप्ती होगी.

solar pump

5.यहां पर किसान का आधार ईकेवायसी, बैंक अकाउण्ट संबंधी जानकारी, जाति स्वाघोषणा, जमीन से संबंधित खसरे की जानकारी एवं चाहे गए सोलर पंप की जानकारी दर्ज की जानी होगी. जिसके प्रत्ये‍क चरण नीचे दिए गए हैं-

a. आधार eKYC -  किसी भी व्यक्ति की पहचान को स्थापित करने के लिए केवायसी किया जाता है जो कि अंग्रेजी शब्द Know Your Customer का छोटा रूप है. योजना के प्रावधानों के अनुरूप आधार आधारित ई- केवायसी (e-KYC) किया जाना आवश्यक है. आधार आधारित ई- केवायसी करने से व्यक्ति की पहचान संबंधी जानकारी इलेक्ट्रानिक तरीके से प्राप्त‍ हो जाती है जिससे आवेदक को किसी भी तरह के अन्य पहचान प्रमाण को जमा करने की जरूरत नही होती है.इसे करने के लिए दो आप्शन उपलब्ध कराये गए हैं (i) OTP द्वारा (ii) बायोमेट्रिक द्वारा जिस व्यक्ति का मोबाइल नंबर आधार से लिंक नही है उसका eKYC बायोमेट्रिूक मशीन द्वारा किया जा सकता है.

solar pump

eKYC होने पर निम्नानुसार स्क्रीन प्राप्त होगी.

ppump

यदि किसी कारणवश आधार eKYC नही हो पाता है तो पोर्टल 3 प्रयासों के बाद स्वघोषणा पर आगे की कार्यवाही जारी रखेगा. यहां यह उल्लेखनीय है कि ऐसे प्रकरणों में दी गयी जानकारी का अलग से सत्यापन कराया जा सकता है एवं किसी तरह की भ्रामक एवं गलत जानकारी देने पर आवेदन खारिज किया जा सकता है.

b. बैंक अकाउंट की जानकारी- आवेदक की बैंक संबंधी जानकारी रखने का उद्देश्य यह है कि यदि प्रकरण योजना अंतर्गत स्वीकृत नही होता है या किसान भविष्य में योजना अंतर्गत लाभ नही लेना चाहता है तब पंजीकरण शुल्क / जमा किए गए किसान अंश को दिए गए बैंक अकाउण्ट में वापस जमा कराया जा सके.

bank detail

c. समग्र की जानकारी (वैकल्पिक)- आवेदक की डेमाग्राफीक जानकारी के लिए आवश्यक है कि उसका समग्र आईडी के माध्यम से सत्या्पन किया जाए. यहां पर आवेदक को अपना समग्र आईडी तथा पर‍िवार आईडी की जानकारी दर्ज करना होगा.

cast

d. जातिवर्ग की जानकारी- आवेदक को अपनी जाति‍वर्ग (सामान्य, अन्य् पछिड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित  जनजाति) संबंधी स्वप्रमाणित घोषणा की जानी अनिवार्य है.

e. खसरा मैपिंग की जानकारी - योजना प्रावधान अंतर्गत राज्य में कृषि भूमि पर ही योजना का लाभ ले सकते हैं. कृषि भूमि के सत्यापन के लिए आवेदक के आधार नंबर से लिंक खसरे जो कि यहां दी गयी सारणी में आ रहे हैं, में से किस खसरे में सोलर पंप लगाया जाना प्रस्तावित है, को चुनना होगा. यदि भूअभिलेख से खसरे प्राप्त नही होते हैं तो आवेदक अन्य‍ खसरे चुन सकता है एवं आगे की कार्यवाही जारी रख सकता है.चुने गए अन्य् खसरे का सत्यापन अलग से कि‍या जा सकता है.

bank

i. आधार से जुडे खसरे प्राप्त करना – यदि किसान के खसरे की जानकारी आधार से जुडी हुई है तो सिस्टम स्वात: ही खसरों की सूची ले आएगा. यहां उल्लेखनीय है कि आधार से जुडे खसरे लाने के लिए संबंधित किसान का eKYC होना आवश्यक है.

solar

उक्त‍ स्क्रीन अनुसार जिस भी खसरे को लिंक करना है उसे चुनकर आधार से जुडे खसरे लिंक  करने के लिए क्लिक करें बटन पर क्लिक कर करने से खसरे आवेदन के लिए सूचीबद्ध हो जाएंगे.

ii.
यदि संबंधित किसान के खसरे आधार से संलग्न नही हैं तो अन्य खसरे लिंक करने लिए क्लिक करें बटन पर क्लिक करने से सिस्टम आपको निम्नानुसार स्क्री‍न उपलब्ध‍ कराएगा यहां से किसान की भूमि जिस भी ग्राम में है, उस ग्राम को चुनें, सिस्टम चुने गए ग्राम के समस्त खसरे सूची में उपलब्ध कराएगा.

languange

ध्या‍न रहे कि ग्राम चुनने पर सभी खसरे की सूची प्राप्त करने में सिस्टम को कुछ समय लगता है अतएव थोडा इंतजार करना होगा.

languange

अब चुने गए खसरे को जोड़ने के लि‍ए अन्य चुने खसरे लिंक करने के लिए बटन को दबाएं.

अंत में मैं प्रमाणित करता/ करती हूँ कि मेरे द्वारा दी जा रही उपरोक्त जानकारी पूर्णत: सत्य है, के चेकबाक्स को चुनकर स्वप्रमाणन देते हुए खसरे चुनकर सुरक्षिरत करें बटन पर क्लिक करें.

f. सोलर पंप जानकारी–  अंत में चाहे गए सोलर पंप की जानकारी नीचे दिए गए फार्म अनुसार दर्ज की जानी होगी. यहां उल्लेखनीय है कि खसरा नंबर फील्ड में केवल वही खसरे नंबर आएंगे जो कि पूर्व चरण में जोडे गए हैं.

khata

जैसे ही आप सोलर पंपिंग सिस्टम का प्रकार चुनेगें, उसके नीचे दी गयी टेबल में किसान अंश की राशि आ जावेगी.अब सुरक्षित करें पर क्लिक करके आवेदन के अंतिम चरण में जा सकते हैं.

g. जानकारी एक नजर में –  अब अंत में पोर्टल सभी भरी गयी जानकारी को प्रदर्शित करेगा. यहां पर जांच कर लें. आवश्यक होने पर किसी भी चरण पर जाकर जानकारी को बदला जा सकता है.

pump

सबसे अंत में आवेदक को योजना की दी गयी शर्तें तथा दी गयी जानकारी की सत्यता संबंधी स्वाघोषणा दिए गए चेकबाक्स पर क्लिक कर करनी होगी.

solar pump

यहां से जानकारी को प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है. आवेदन को सुरक्षित करने पर पोर्टल आवेदन क्रमांक आवंटित कर SMS के माध्यम से सूचित करेगा तथा आपको आनलाइन पेमेण्ट हेतु आगे बढायेगा.

sms

यहां पर Pay Now बटन पर क्लिक कर आनलाइन पेमेंट हेतु आगे बढा जा सकता है. पेमेण्ट गेटवे MPOnline के पेमेण्ट गेटवे के माध्य्म से पूरी होगी. यहां पर एमपीआनलाइन के पेमेण्ट् गेटवे के चार्जेस जुडकर भुगतान करना होगा.

citizen

यदि किसान स्वयं अपने कंप्यूटर से आनलाइन भुगतान करना चाहता है तो Citizen आप्शन के माध्यम से आगे बढना होगा

net banking

जिससे आनलाइन भुगतान के सभी विकल्प निम्नानुसार प्राप्त होगें – पेमेण्ट हो जाने पर आवेदक को आवेदन क्रमांक प्राप्त हो जाएगा तथा SMS के माध्यपम से भी सूचना प्राप्त हो जाएगी.

English Summary: Solar Pump getting 60% subsidy, know online registration process Published on: 18 July 2020, 04:25 IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News